राष्ट्रीय सेवा योजना सीखता है अनुशासन , समय प्रबंधन:-- सौरभ सिंह

Views

 




परसाही नाला:- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमोरा द्वारा रा से यो राज्य संपर्क अधिकारी सुश्री नीता वाजपेई , कार्यक्रम समन्वयक डॉ रविंद्र चौबे जी , जिला संगठक प्रो बी के पटेल के निर्देशानुसार प्राचार्य आशीष मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार यादव के नेतृत्व में आयोजित एन एस एस शिविर का भव्य उद्घाघाटन आज बड़े उत्साह के साथ संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित छ ग खनिज विकास निगम ( कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) माननीय सौरभ सिंह एवं ग्राम पंचायत परसाही नाला की सरपंच देवमती महेंद्रपाल , उपसरपंच मालती बाई परसाही नाला ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण कर शिविर का शुभारंभ किया।

उद्घाटन समारोह में मंत्री सौरभ सिंह ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए अनुशासन , समय प्रबंधन (टाइम मैनेजमेंट) की महत्वपूर्णता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए समय का सदुपयोग अत्यंत आवश्यक है। छात्रों को अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए अनुशासन और समयबद्धता अपनाने की सलाह दी। 

   सरपंच श्रीमती देवमती महेंद्रपाल जी ने भी शिविर की सराहना करते हुए ग्रामीण विकास एवं सामाजिक सेवा में एन एस एस की भूमिका को रेखांकित किया। घनश्याम गंधर्व जी पूर्व सरपंच ने गीतों के माध्यम से समा बांध दिया। कार्यक्रम को उपसरपंच मालती बाई, महेंद्र पॉल नेताम , कृष्ण कुमार जगत , रविन्द्र कुमार , प्रकाश बोरकर , जी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

कार्यक्रम के अंत में एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार यादव ने माननीय सौरभ सिंह जी एवं अतिथियों को मोमेंटो , शॉल व श्रीफल से सम्मानित किए । साथ ही साथ अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा शिविर के सफल आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। शिविर में विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ स्थानीय ग्रामीणों की भी अच्छी उपस्थिति रही। यह शिविर नशा मुक्त समाज के लिए थीम को लेकर सामाजिक सेवा, स्वच्छता एवं युवा जागरूकता जैसे विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से क्षेत्र के विकास में योगदान देगा।

कार्यक्रम में संजय कुमार यादव पोड़ी दल्हा , श्रीमती दुर्गा यादव, सुश्री किरण गंधर्व , सुश्री कविता मरकाम, जलेश्वर मरकाम का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है।

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads