दुर्ग। जिले में प्रतिबंधित दवाओं की अवैध सप्लाई और बिक्री के मामले में पुलिस लगातार कार्रवाई तेज कर रही है। इसी सिलसिले में मोहन नगर थाना क्षेत्र की पुलिस ने 9 दिसंबर को तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पहले ही सात आरोपी पकड़े जा चुके थे, जिसके बाद अब कुल 10 लोग पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं।
पुलिस के मुताबिक, 18 नवंबर को मोहन नगर थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। जांच के दौरान यह सामने आया कि प्रतिबंधित टेबलेट्स की सप्लाई नेटवर्क दुर्ग, भिलाई, नागपुर तथा अन्य जिलों तक फैला हुआ है। इसी नेटवर्क का खुलासा होने के बाद पुलिस ने दबिश देकर पहले सात आरोपियों को पकड़कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया था।
ताजा कार्रवाई में पुलिस ने जिन तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें सुरेन्द्र सिंह गर्ग (34 वर्ष) निवासी उरला, राजा पराशर (29 वर्ष) निवासी सिकोलाभाठा और प्रदीप कौशल (22 वर्ष) निवासी गैदी डबरी, मोहन नगर शामिल हैं। तीनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
जांच में पता चला है कि सभी आरोपी प्रतिबंधित दवाओं को दूसरे राज्यों से मंगवाकर स्थानीय स्तर पर बेचते थे। इस नेटवर्क में कई जिले शामिल हैं और पुलिस पहले ही मुख्य सरगना को पकड़ चुकी है। अब पुलिस पूरी सप्लाई चेन को खंगालते हुए अन्य आरोपियों की तलाश जारी रखे हुए है।

Post a Comment