छत्तीसगढ़ में सर्दी का 'टॉर्चर' जारी! ठिठुरन ने किया बेहाल, लेकिन मौसम विभाग ने दी बड़ी खुशखबरी

Views

 


CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड के बीच लोगों के राहत मिलेगी. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अगले चार दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की हल्की वृद्धि हो सकती है.


छत्तीसगढ़ में ठंड से मिलेगी राहत

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले चार दिनों में प्रदेश भर में न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की हल्की वृद्धि होने की संभावना है, हालांकि, इस राहत के बाद तापमान में फिर से गिरावट दर्ज की जा सकती है. फिलहाल अगले दो दिनों तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है.


रायपुर में छाया कोहरा

राजधानी रायपुर के मौसम को लेकर विभाग ने स्थानीय पूर्वानुमान जारी किया है. इसके मुताबिक, सोमवार को शहर में सुबह के वक्त कोहरा या धुंध छाये रहने की संभावना है, जबकि बाद में आसमान मुख्यत साफ रहेगा.


मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार दिनों तक तापमान में हल्की चढ़ाव के चलते ठंड का असर थोड़ा कम महसूस होगा, लेकिन इसके बाद फिर से सर्दी बढ़ने के आसार हैं. रायपुर में अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है .


सामान्य से चार डिग्री कम रहा तापमान

राजधानी रायपुर के बाहरी इलाकों में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. मौसम विभाग द्वारा जारी ताजा रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार और रविवार के दरमियान पिछले 24 घंटों में माना एयरपोर्ट पर न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। यहां का न्यूनतम पारा गिरकर 9.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है.


अंबिकापुर में सबसे ज्यादा ठंड

अंबिकापुर प्रदेश में सबसे ज्यादा ठंडा रहा. यहां पारा 5.3 डिग्री रहा. अगले 24 घंटे में कुछ जिलों में शीतलहर चलने की संभावना है.


0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads