नव नियुक्त युवा कांग्रेस पदाधिकारियों की प्रथम कार्यकारिणी बैठक संपन्न हुई

Views
गौरेला पेंड्रा मरवाही --- जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में युवा कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष ने विगत दिनों अपनी कार्यकारिणी का विस्तार किया है, उक्त नवनियुक्त पदाधिकारियों की प्रथम परिचय एवं सम्मान समारोह की बैठक आज जिला कांग्रेस कार्यालय पेंड्रा में सम्पन्न हुई।
बैठक में भारी संख्या में यूथ कांग्रेस के सदस्य मौजूद हुए।
आज की बैठक में सर्वप्रथम भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के 141 वें स्थापना दिवस पर कांग्रेस पार्टी की स्थापना, उद्देश्य और महत्त्व को क्रमशः वक्ताओं ने बताया।
तत्पश्चात कांग्रेस कमेटी के आहृवान पर देशव्यापी आंदोलन मनरेगा से महात्मा गांधी के नाम हटाए जाने और गरीब मजदूरों के अधिकारों को बचाए रखने के लिए मनरेगा बचाओ अभियान की रूपरेखा तैयार की गई।

छत्तीसगढ़ राज्य में धान खरीदी में किसानों को हो रही असुविधा, खस्ता हाल सड़कें, ग्राम पंचायत में पंद्रहवें वित्त की राशि का भुगतान नहीं किए जाने, जिला अस्पताल गौरेला पेंड्रा मरवाही में असुविधा से क्षेत्र के मरीजों को हो रही परेशानी जैसे विभिन्न मुद्दों को लेकर यूथ कांग्रेस कमेटी गौरेला पेंड्रा मरवाही द्वारा दिनांक 07/01/26 को जिला कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया जाने का निर्णय लिया गया।

यूथ कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रतिमाह दिनांक 05 तारीख को तीनों ब्लाक प्रमुखों की एवं दिनांक 12 को जिला यूथ कांग्रेस की नियमित बैठक रखी जाएगी और हर महीने संगठन के कार्यों की समीक्षा की जाएगी।
इसके साथ ही यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमन शर्मा द्वारा पार्टी में सक्रिय भूमिका एवं निष्ठावान रहने की शपथग्रहण कराई गई।

उक्त निर्णय सर्वसम्मति से पारित कर यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अमन शर्मा ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
पूर्व जिलाध्यक्ष उत्तम वासुदेव, नगरपालिका अध्यक्ष राकेश जालान, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष विद्या राठौर, पूर्व पेंड्रा ब्लाक अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास, वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री अशोक शर्मा,बाला कश्यप,विशाल उरेती, अमित पाठक, सहाना बेगम, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री अमन शर्मा, जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह, तारा मार्को , राजमोहन वासुदेव, जिला महासचिव रवि राय, श्री मति जैलेश सिंह, मंजू ठाकुर, श्वेता मिश्रा, अनिल ठाकुर, आमिर अली, असलम ख़ान, महासचिव राजकमल गुप्ता, गौरेला ब्लाक अध्यक्ष निलेश गुर्जर, महासचिव राहुल तिवारी, आरती श्याम, रेखा मरावी, शांति पोर्ते, पुष्पलता मार्को,किरन मरावी,जरिना खान, भुनेश्वर सिंह,लालू पुरी, परमेश्वर कश्यप, रोहित कुमार जयसवाल,जावेद आलम,शिवा राठौर, देवलाल मरावी,अजय सोनवानी, विरेंद्र यादव, ज्ञानेंद्र कुमार, मुकेश कश्यप,जयलाल मरावी, फागुन सिंह तिलगाम, राहुल पुरी,अभय केसरवानी, रामकुमार,केवल सिंह श्याम,विभोर जयसवाल , संतोष कुमार, भुनेश्वर प्रसाद सेन, किशन श्रीवास सहित बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के साथी शामिल हुए।
आज की बैठक में वरिष्ठ कांग्रेसी सहित महिला कांग्रेस, यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद थे।

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads