क्षेत्र में लम्बे समय से स्नेक सेवर के रूप में सेवा दे रहे झगराखंड के प्रहलाद पाण्डेय के सेवा कार्यों से प्रभावित होकर "आल इंडिया वाइल्ड लाइफ रेस्क्यूअर्स ग्रुप

Views

 


एमसीबी/क्षेत्र में लम्बे समय से स्नेक सेवर के रूप में सेवा दे रहे झगराखंड के प्रहलाद पाण्डेय के सेवा कार्यों से प्रभावित होकर "आल इंडिया वाइल्ड लाइफ रेस्क्यूअर्स ग्रुप" ने  पाण्डेय को प्रान्ताध्यक्ष,आल इंडिया वाइल्ड लाइफ रेस्क्यूअर्स ग्रुप नियुक्त किया है।

 पाण्डेय का कहना है कि प्राकृतिक संतुलन के लिए सांपों का रहना बहुत आवश्यक है साथ ही सांप जहां किसानों के सहयोगी हैं वहीं उनका जहर विभिन्न जीवन रक्षक दवाइयां बनाने में काम आता है।

पाण्डेय ने कहा कि सभी सांप जहरीले नहीं होते, आमतौर पर लोग  भयवश मृत्यु को प्राप्त होते हैं यदि समय पर इलाज हो तो सर्पदंश से बहुत कम मृत्यु हो।

      उनकी इस नियुक्ति पर डा रश्मि सोनकर, गौरव मिश्रा,रवि सिंह आदि ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads