छत्तीसगढ़ी फिल्मों के विकास और सरकार की सहभागिता को लेकर हमारे संगठन विगत 9 वर्षों से प्रयासरत रहा है हमारी चिंता यह है कि कोई भी व्यवसाय सरकार के सहयोग समर्थन के बिना नहीं फलता फूलता ।
हमारे राज्य के लोगों द्वारा अपने अल्प साधन छोटा राज्य होने के बावजूद आंचलिक भाषा में फिल्म जैसे जटिल निर्माण प्रक्रिया और
सीमित दर्शकों के बाद भी अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति के बल पर फिल्म निर्माण प्रक्रिया जारी रखा । आज पूरे भारत वर्ष में हमारी इंडस्ट्री को छालीवुड के नाम पर जाना जाता है इसका श्रेय हमारे सभी कलाकारों ,तकनीशियनों, संगीतकारों ,निर्माताओं को जाता है इनके अदम्य साहस और इच्छाशक्ति के बल पर आर्थिक अभावों के बावजूद नित नए फिल्म निर्माण कर रहे है इस दौरान कई निर्माताओं ने अपनी लाखों रुपए इस क्षेत्र में लगाए जिसमें कुछ लोगों को आंशिक सफलता मिली किसी को कुछ भी नहीं मिला फिर भी अपनी मातृभूमि की मूल भाषा को राष्ट्रीय पहचान दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी ।
इस दौरान हमने महसूस किया कि यदि हमारे इंडस्ट्री में सरकार की सहभागिता हो तो ये व्यवसाय लाखों लोगों के रोजगार का जरिया बन सकता है जो कलाकार
इस इंडस्ट्री पर कार्य करते हुए अपनी जवानी खोए उन्हें बुढ़ापे में पेंशन मिल सके ,काम के दौरान जिनकी चोट की वजह से अपंगता हो गई हो उनके परिवार को भरण पोषण हेतु आर्थिक सहायता मिल सके ।
सिनेमा घरों की संख्या बढ़ाई जाए
फिल्म सिटी का निर्माण हमारे ही प्रयासों का परिणाम है ।
इन्हीं सब योजनाओं को मूल में लेकर हमारी टीम ने दिनांक 03.05.2017 को पदेन मुख्यमंत्री श्री रमन सिंह जी से हमारे संरक्षक श्री अजय शर्मा जी के नेतृत्व में एक प्रस्ताव छत्तीसगढ़ भवन बिलासपुर में दिया गया उसके तीसरे दिन संज्ञान लेते हुए माननीय मुख्यमंत्री ने दिनांक 05.05.2017 को फिल्म निर्माण परामर्श दात्री समिति का गठन किया गया ,जिसमें प्रथम अध्यक्ष श्री राजेश अवस्थी को बनाया गया हमारा संघर्ष जारी रहा सरकार बदली 2018 में कांग्रेश की सरकार बनी और मुख्य मंत्री श्री भूपेश बघेल जी बने तब कार्य की गति धीमी हो गई अपने अंतिम कार्यकाल में हमारे प्रयासों से सरकार ने मिट टू गैदर 2023 का आयोजन रायपुर में किया जिसमें हमारे संगठन ने फिर से माननीय मुख्य मंत्री को हमारी योजनाओं विचारधाराओं से अवगत कराया गया ।
सरकारी बदली लेकिन हमारा संघर्ष नित जारी रहा और हमारे साय सरकार ने फिल्म विकाश निगम के अध्यक्ष के रूप में सुश्री मोना सेन जी को नियुक्त किया ।
तब हमारे टीम ने दिनांक 28.11.2025 को संरक्षक श्री अजय शर्मा जी के नेतृत्व में एक आवेदन श्री विवेक आचार्य जी संचालक संस्कृति विभाग को निवेदन किया कि समस्त फिल्मों से जुड़े कार्यकर्ताओं का एक मीटिंग आयोजित किया जावे जिसमें हम सभी कलाकार बैठकर सरकार को सुझाव दे सके ।
इस सुझाव पर अमल करते हुए साय सरकार ने 21.12.2025 को रायपुर में एक मीटिंग का आयोजन रखा है जिसमें प्रदेश के फिल्मी विद्या से जुड़े सभी कलाकार निर्माता उपस्थित रहेंगे
और सरकार से बची खुची जो भी शिकवा शिकायत है उसे रखेंगे
ताकि हमारे फिल्म परिवार को
आगे भविष्य के लिए मिल का पत्थर साबित हो ।
धन्यवाद
अजय शर्मा धमनी वाले
संरक्षक छत्तीसगढ़ फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन सोसायटी
अजय खांडेकर
अध्यक्ष
डॉ सोहन लाल वर्मा
महासचिव
कोषाध्यक्ष
नरेंद्र सिंह चंदेल
,जेठू साहू,संतोष तिवारी सम्राट , डी के देवांगन ,राजकुमार यादव,अशोक पाटले ,संतोष पाटले,शशि कांत कौशिक विजय भौमिक ,जितेंद्र कौशिक ,राजेश वस्त्रकार ,सन्निधि राव,सुनील दत्त मिश्र ,आनंद श्रीवास ,विवेक चंद्रा,आनंद तांबे,सोनू महंत ,हेमलाल कौशल ,दिनेश शर्मा कोरबा ,क्रांति शर्मा ,सुंदर सिंह ,सागर साहू ,रामनाथ साहू ,विनोद उपाध्याय जांजगीर ,राजेश वाघमारे ,हेमंत तिवारी , ओम तिवारी
निशा चेलकर,रामभरोस निराला ,अमित चक्रवर्ती ,मदन लाल टंडन ,समेत छत्तीसगढ़ के आप सब हमारे शुभ चिंतक के सहयोग के कारण यह ऐतिहासिक घड़ी आ रही है
हमारे पूर्व भी किए गए प्रयास को वंदन 🙏
आलेख
महासचिव
डॉ सोहन लाल वर्मा
छत्तीसगढ़ फिल्म एसोसिएशन सोसायटी

Best
ReplyDeletePost a Comment