रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ राज्य।
अजयकिरण गोस्वामी ,गांव सिध्दबाबा भाटापारा जि ,बलौदाबाजार लगातार 20 बरसो से कला क्षेत्र संघर्ष करते हुए छत्तीसगढ सिनेमा मे अपना नाम व पहचान बनाने के लिए एक रियल हिरो के रूप मे जन मानस के बीच मे खुद नाम कमा रहा है आज अजयकिरण गोस्वामी किसी परिचय का मोहताज नही है नाम ही काफी है लगातार बाल अवस्था से कलाकार क्षेत्र मे खुब नाम कमाया एक लोक धरोहर की भुमिका मे 14 साल तक छत्तीसगढ सांस्कृतिक कार्यक्रम से जुड़ा रहा है व जुड़ा है बहुत सारे एल्बम व कॉमेडी मे अभिनय निर्माता-निर्देशक रुप काम किया है छत्तीसगढ सिनेमा मे एक्टिंग व प्रोडक्शन मैनेजर के रूप खुब वाह वाही लुटी है ,पहला ,फिल्म विक्रमादित्य द लीडर ,गांव के रक्षक, मया के मौसम ,,राजा हिन्दुस्तानी ,छालीहुड फिल्म मे अपनी पहचान बना ली है ,,,,इसी लिए कहते है छत्तीसगढ के दिल वाले युवा दिलो की धड़कन ए है अजयकिरण,,हर क्षेत्र मे यही सुनाई देता है ,,,अजयकिरण गोस्वामी ,अजयकिरण गोस्वामी एक सुप्रसिद्ध एंकर है जो लोगो को अपना दीवाना बना देता है 700मंच संचालन करने का भी रिकार्ड है ,,,रामचरितमानस ,श्री मत भागवत ,जगराता ,मे भी एक नेक कथा वाचक रूप मे नाम कमाया है ,,,,कांग्रेस व भाजपा ,,के कोई भी मुख्य मंत्री हो ,,,सभी के साथ कार्यक्रम व मंच साझा किया है,,,ऐसे कलाकार प्रधान मंत्री आवास के लिए आज बहुत मजबूर है ,,,,सरकारी अधिकारी व कर्मचारी,,,,बिना रिश्वत के बिना कोई काम नही करते है , छत्तीसगढ मे अजयकिरण गोस्वामी लोक धरोहर कलाकार जैसे बहुत से कलाकार आज भीख मांग गुजारा कर रहे है ,,,,,,,,,कोई कलाकार का दुख कोई सुनता नही है और सरकार,,,,अंधा कानून है।
अजय किरण गोस्वामी के संबंध में यह हम बताना चाहेंगे कि छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाया है अजय किसी निर्माता किसी निर्देशक और ना किसी की बलबूते पर कलाकार नहीं बना है स्वयं के बल पर कलाकार बन के छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी परचम लहरा रहा है यह भी हम बताना चाहेंगे की अजय बचपन से जब से होश संभाला है तब से किसी के घर में बर्तन धोकर कपड़ा धोकर गली में गोबर के छेना बनाकर किसी का चड्डी बनियान धोकर किसी के घर में पानी भरकर मेहनत करके नौकर के रूप में कार्य करते-करते आज इस मुकाम पर पहुंच की फिल्मों में अपनी भूमिका को दिखा दिया अर्थात कलाकार बनकर अपनी विशेष पहचान बना लिया।
हमारे संवाददाता राकेश कुमार साहू कहते हैं कि जब अजय से मुलाकात की हालांकि मुलाकात टेलीफोन के माध्यम से हुई और अजय की पूरी पृष्ठभूमि को समाचार के रूप में अच्छे विचारों को समावेश करके समाचार बनाकर जनता के बीच में प्रस्तुत कर दिया है।
राकेश कुमार साहू रिपोर्टर जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ राज्य।




Post a Comment