कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बाड़ोली देंगे पत्रकारों को सौगात : डॉ इन्दु बंसल

Views

 



- श्रमजीवी पत्रकार कल्याण कोष की होगी स्थापना


*गोहाना/चंडीगढ़,7 दिसम्बर 2025 -*


श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा के तत्वाधान में आगामी रविवार 14 दिसम्बर को संघ की गोहाना जिला इकाई द्वारा गोहाना में प्रदेशस्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन होने जा रहा है, जिस में हरियाणा के कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बाड़ोली व अनेको राजनीतिक, प्रशासनिक हस्तियां शामिल होंगी।


उक्त विषय पर अधिक जानकारी देते हुए श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की संस्थापक व प्रदेश अध्यक्ष डॉ इन्दु बंसल जैन ने बताया कि संघ का यह छठा प्रदेशस्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह है इस से पहले संघ द्वारा करनाल, पलवल, रेवाड़ी, पटौदी व नुहं में 5 प्रदेशस्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित हो चुके हैं।


डॉ बंसल ने बताया गोहाना में आयोजित होने वाले इस प्रदेशस्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह में हरियाणा के कैबनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली पत्रकारों को विशेष सौगात के रूप में श्रमजीवी पत्रकार कल्याण कोष का शुभारंभ करेंगे, जिस से प्रदेश में श्रमजीवी पत्रकारों की आर्थिक सहायता की जा सकेगी।


डॉ बंसल ने बताया कि इस श्रमजीवी पत्रकार कल्याण कोष की स्थापना से अर्जित धन राशि से श्रमजीवी पत्रकार भवनों का निर्माण,श्रमजीवी पत्रकारों की कन्याओं का विवाह,श्रमजीवी पत्रकारों के बच्चो की शिक्षा,श्रमजीवी पत्रकारों के लिये बौद्धिक शिविरों व यात्राओं का आयोजन,श्रमजीवी पत्रकार सम्मान समारोह,श्रमजीवी पत्रकार के आकस्मिक निधन पर आश्रित परिवार को सहायता,श्रमजीवी पत्रकारों के लिये स्वास्थ्य जांच शिवरों का आयोजन,श्रमजीवी पत्रकार वार्षिक स्मारिका, जैसी अनेको सहायता योजनाओं को शुरू किया जाएगा।


डॉ बंसल ने समस्त हरियाणा व देश के सभी दानदाता भामाशाहों व सरकार से श्रमजीवी पत्रकार कल्याण कोष में सहायता की अपील करते हुए कहा सभी इस नेक कार्य मे बाद चढ़ कर सहयोग व योगदान कर श्रमजीवी पत्रकारों के उत्थान में सहयोग करें।


डॉ बंसल ने कहा आगामी रविवार 14 दिसम्बर को गोहाना में आयोजित होने वाले इस प्रदेशस्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह में गोहाना नगरपरिषद की चेयरमैन रजनी इंद्रजीत विरमानी,अंजली श्रोत्रिय (एसडीएम गोहाना) भारती डबास(डीसीपी गोहाना) की गरिमामय उपस्थिति रहेगी।

साथ ही संघ की गोहाना इकाई के अध्यक्ष,कार्यक्रम के संयोजक व कार्यक्रम के अध्यक्ष अनिल जिंदल व प्रदेश भर से श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा से जुड़े सैकड़ों पत्रकार उपस्थित रहेंगे।

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads