जगदलपुर में आज यात्री ट्रेनें बंद, कोरापुट बना अंतिम स्टेशन; कई ट्रेनों का रूट बदला

Views

 


जगदलपुर : में आज यात्रियों को बड़ी असुविधा का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि पूरे दिन के लिए सभी यात्री ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया है। किरंदुल-कोत्तावालसा रेलवे लाइन पर जगदलपुर से कुम्हार साडरा के बीच सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण कार्य चल रहे हैं, जिसके चलते ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ है। इस कारण आज जगदलपुर और दंतेवाड़ा की ओर कोई भी यात्री ट्रेन नहीं आएगी।

वाल्टेयर रेल मंडल के अनुसार, आज के दौरान सभी यात्री ट्रेनों का अंतिम स्टॉपेज कोरापुट रेलवे स्टेशन रहेगा। वहां से आगे की यात्रा रद्द की गई है। किरंदुल से विशाखापट्टनम जाने वाली पैसेंजर ट्रेन भी आज कोरापुट से ही विशाखापट्टनम के लिए रवाना होगी।

इसके अलावा राउरकेला-जगदलपुर इंटरसिटी, भुवनेश्वर-जगदलपुर एक्सप्रेस और हीराखंड एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनें भी केवल कोरापुट तक ही संचालित होंगी और वहीं से अपने मूल गंतव्य की ओर जाएंगी।

रेलवे ने जानकारी दी है कि अरकू–सिमलीगुड़ा सेक्शन में भी 13 और 15 दिसंबर को कार्य निर्धारित है। इन दिनों भी किरंदुल–विशाखापट्टनम पैसेंजर ट्रेन कोरापुट से आगे नहीं चलेगी।

हालांकि, यात्री ट्रेनों पर रोक के बावजूद मालगाड़ियों की आवाजाही प्रभावित नहीं होगी। किरंदुल–बचेली से NMDC प्रतिदिन 30 से अधिक मालगाड़ियों के माध्यम से कच्चा लोहा विशाखापट्टनम भेजता है, इसलिए उनकी आवाजाही सामान्य रूप से जारी रहेगी।

यात्रियों को सलाह दी गई है कि यात्रा से पहले अपने स्टेशन से संबंधित अपडेट अवश्य जांच लें, ताकि किसी असुविधा से बचा जा सके।

 

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads