पोंडी उपरोड़ा में सूक्ष्म एवं लघु उद्यमियों को मिला स्वावलंबन का प्रशिक्षण

Views

 


कोरबा| पोंडी उपरोड़ा क्षेत्र में वन उपज उत्पादों एवं मोटे अनाज (मिलेट्स) पर कार्य करने वाले सूक्ष्म एवं लघु उद्यमियों के लिए तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण रैम्प योजना के अंतर्गत डिपार्टमेंट ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स, छत्तीसगढ़ एवं भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान (EDII) अहमदाबाद के सहयोग से संपन्न हुआ।

प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय उद्यमियों को वन उपज एवं मोटे अनाज आधारित उत्पादों के मूल्य संवर्धन, प्रसंस्करण, पैकेजिंग, गुणवत्ता मानक, ब्रांडिंग एवं बाजार से जोड़ने की व्यावहारिक जानकारी देना था। इसके साथ ही प्रतिभागियों को लागत प्रबंधन, सरकारी योजनाओं की जानकारी, उद्यम पंजीकरण एवं विपणन रणनीतियों पर भी मार्गदर्शन दिया गया।

कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों ने बताया कि वन उपज एवं मोटे अनाज से जुड़े लघु उद्योगों में अपार संभावनाएं हैं। उचित प्रशिक्षण एवं तकनीकी सहयोग से ये उद्यम न केवल स्वावलंबन की दिशा में मजबूत कदम साबित हो सकते हैं, बल्कि इससे आय में गुणात्मक वृद्धि और स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन भी संभव है।

प्रतिभागी उद्यमियों ने प्रशिक्षण को उपयोगी बताते हुए कहा कि उन्हें अपने उत्पादों को नए रूप में विकसित करने और बाजार तक पहुँच बनाने की स्पष्ट दिशा मिली है। 

प्रशिक्षण कार्यक्रम में भारतीय उद्यमिता संस्थान की ओर से देवेन्द्र साबले, समाज सेवक भानु दास, NRLM कॉर्डिनेटर पूजा सिंह, NRLM ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर रुपेश कहारा, ग्राम पोड़ी सरपंच सहेत्तर कंवर उपस्थित रहे ।

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads