वेल विशर फाउंडेशन द्वारा बच्चो को मधायन भोजन हेतु थाली व ठंड से राहत हेतु स्वेटर प्रदान किया गया
वेल विशर फाउंडेशन द्वारा समाजसेवी शिक्षक व कर्मचारी नेता स्व श्री राम बाबू शर्मा जी के द्वितीय जन्म जयंती पर शासकीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला बरपाली में बच्चो को मधायन भोजन हेतु थाली व शासकीय प्राथमिक शाला खपरीडीह में बच्चो को ठंड से राहत हेतु स्वेटर प्रदान किया गया। वेल विशर फाउंडेशन के सदस्य दीपक साहू व सतीश मानिकपुरी ने बताया कि स्व श्री रामबाबू शर्मा एक शिक्षक के साथ तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के बड़े नेता थे। वे सदैव संघ से जुड़ कर अपने कर्मचारी भाइयो के हर सुख दुख में खड़े रहते थे और कमर्चारी हित हेतु प्रयत्नशील रहे।वे एक सरल, सहज व संघर्षशील व्यक्तित्व के घनी थे। वेल विशर फाउंडेशन के अध्यक्ष आविनाश सिंह ने कहा कि स्व श्री राम बाबू शर्मा जी एक शिक्षक थे उनके जन्मजयंती बच्चो के लिए समर्पित है। थाली व स्वेटर पा कर बच्चो के चेहरे पर जो मुस्कान आई है वही स्व राम बाबु शर्मा जी को सच्ची श्रद्धांजलि है।कोषाध्यक्ष श्री मति रंजना सिंह ने बच्चो को मोबाइल से दूर व पढ़ाई पर फोकस करने को कहा।
उनके पुत्र उज्ज्वल शर्मा ने बताया कि पापा जी एक समाजसेवी भी थे आज उनके जन्मजयंती पर पापा जी के श्री राम रसोई बस स्टैंड बिलासपुर में ३१-थाली (लोगों) की भोजन भी कराई गई।कार्यक्रम में युवा समाजसेवी छोटू कश्यप,आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी दयामनी साहू, नामित बाला नितेश साहू पूर्व सरपंच शशि शंकर बरपाली शासकीय पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक शाला बरपाली व शासकीय प्राथमिक शाला खपरीडीह के शिक्षक शिक्षिकाएं व वेल विशर फाउंडेशन के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।

Post a Comment