जिला कांग्रेस अध्‍यक्षद्वय मुकेश राठौर एवं मनोज चौहान नेसंयुक्‍त रूप से प्रेस नोट जारी

Views

 




कोरबा - जिला कांग्रेस अध्‍यक्षद्वय मुकेश राठौर एवं मनोज चौहान नेसंयुक्‍त रूप से प्रेस नोट जारी कर बताया कि दिनांक 21 दिसम्‍बर रविवार को दोपहर 2.30 बजे, टी पी नगर स्थित जिला कांग्रेस दफ्तर में मनरेगा से राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी के नाम को हटाकर वी बी जी राम जी किये जाने के मामले को लेकर आवश्‍यक बैठक रखी गई है । 


मुकेश राठौर ने बताया कि बैठक में इस विषय पर विस्‍तृत चर्चा, उद्बोधन के पश्‍चात् नारे बाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया जावेगा । मनोज चौहान ने जिला कांग्रेस सहित महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, इंटक, पार्षद, सेवादल, एनएसयुआई, पूर्व पार्षद, पिछड़ा वर्ग, अजजा., अजा. प्रकोष्‍ठ, ब्‍लॉक, मंडल, वार्ड एवं बूथ कमेटी के पदाधिकारी एवं सदस्‍यगणों को समय पर उपस्थित होने आग्रह किया है ।

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads