निर्मल पांडेय स्मृति न्यास हर वर्ष देश के अलग अलग राज्यों में, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त अभिनेता स्वर्गीय निर्मल पाण्डेय की याद में "निर्मल पांडेय स्मृति फिल्म फेस्टिवल" करता है, इसी क्रम में हम "निर्मल पांडेय स्मृति फिल्म फेस्टिवल- 2026" का आयोजन आगामी वर्ष में 9 और 10 अगस्त 2026 रायपुर, छत्तीसगढ़ में कर रहे हैं। दो दिन के इस फेस्टिवल में देश विदेश से आई शार्ट फिल्म्स, डाक्यूमेंट्री फिल्म्स और फीचर फिल्म्स का प्रदर्शन दिन में होता है और शाम को सम्मान समारोह किया जाता है, जिसमें मुम्बई फिल्म इंड्रस्टी के गणमान्य अतिथियों के अतिरिक्त छत्तीसगढ़ फिल्म इंड्रस्ट्री के अतिथियों का सम्मान किया जायेगा।
फिल्में समाज का आईना होती हैं और शिक्षा का माध्यम भी। इसीलिए विगत वर्षों में हमने इस फेस्टिवल का आयोजन कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल (उत्तराखंड) एवं शिया कॉलेज, लखनऊ (उत्तरप्रदेश), क्षेत्रीय शिक्षण-प्रशिक्षण संस्थान, भोपाल(मध्यप्रदेश) और बीजू पटनायक फिल्म एन्ड टेलीविज़न इंस्टीट्यूट आफ उड़ीसा, कटक
के सहयोग से किया, ताकि विद्यार्थीयों को इसका लाभ मिल सके। इस वर्ष हम छत्तीसगढ़ में फिल्म और टेलिवीजन में पढ़ रहे छात्रों द्वारा छत्तीसगढ़ पर्यटन, महिला एवं बाल विकास और यहां की संस्कृति एवं साहित्य जैसे विषयों को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई फिल्मों को हम आमंत्रित करेंगे।
इस फेस्टिवल का उद्देश्य है केवल कला और संस्कृति के क्षेत्र में कार्य करने को आतुर प्रदेश एवं देश की नई प्रतिभाओं को एक ऐसा प्लेटफार्म देना है जहां वो अपनी लघु फ़िल्मों के माध्यम से फ़िल्म उद्योग के विशिष्ट लोगों के सामने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर अपने उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर हो सकें।
आज हमारे बीच छत्तीसगढ़ फिल्म इंड्रस्ट्री से जुड़े गणमान्य अतिथियों द्वारा 2026 के फेस्टीवल का अनावरण किया गया। इस अवसर पर पदम श्री अनुज शर्मा (अभिनेता एवं विधायक), सुश्री मोना सेन (अध्यक्ष, फिल्म विकास निगम, छत्तीसगढ़) सतीश जैन (फिल्म निर्देशक), मनोज वर्मा (प्रोड्यूसर एवं निर्देशक) पुष्पेंद्र सिंह(अभिनेता एवं निर्देशक), ज्ञानदेव(अभिनेता और अभिनय प्रशिक्षक), अनिरुद्ध दुबे(वरिष्ठ पत्रकार), दीपक श्रीवास्तव (रायपुर फेस्टिवल समन्वयक) एवं फेस्टीवल के क्रियेटिव डायरेक्टर और फिल्म एवं वेब सीरीज़ के जाने माने अभिनेता श्री आशित चटर्जी और निर्मल पांडेय स्मृति न्यास के संस्थापक, फेस्टीवल डायरेक्टर, फिल्म एवं टेलिवीजन, वेब सीरीज़ के निर्देशक अनिल दुबे उपस्थित रहे।



Post a Comment