छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री की किरण चौहान उर्फ अनुकृति चौहान जानकी की साइड हीरोइन किरण चौहान के बारे में बताना चाहेंगे।

Views

 




रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ राज्य।



छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में अनुकृति चौहान की कार्बन कॉपी किरण चौहान है जो की अनुकृति चौहान की मिलती-जुलती हम शकल माना जाएगा क्योंकि किरण चौहान और अनुकृति चौहान फिल्म जानकी में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर चुकी है किरण चौहान जानकी की मुख्य पात्र है हम बताना चाहेंगे कि किरण चौहान का जन्म 14 दिसंबर सन 2000 को रायगढ़ जिला में हुआ था बचपन में फिल्मों काम करने का जुनून सवार हो चुका था मगर बचपन की घड़ी से लेकर आज तक की घड़ी में संघर्ष करते हुए इस मुकाम पर पहुंची की एक सफल अभिनेत्री के रूप में फिल्म जानकी में इन्हें महत्वपूर्ण भूमिका पर्दे पर काम करने का अवसर प्राप्त हुआ।


किरण चौहान का सफर इस तरह से है फेसबुक एवं इंस्टाग्राम एवं एल्बम में काम करते-करते आज इस मुकाम पर पहुंची है की जानकी फिल्म में इन्हें चुना गया और जानकी की कैरक्टर करने का मौका मिला सफल जानकी की कैरक्टर की भूमिका मिलते ही प्रसन्नता आई और आज महान छत्तीसगढ़ी फिल्म जानकी को ओटीटी प्लेटफॉर्म एवं छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री एवं फिल्म जानकी पार्ट वन को हिंदी भाषा में भी दिखाई जा रहा है इसके साथ ही साथ क्षेत्रीय भाषा में भी इस अनुवाद करने के पश्चात दिखाई जा रही है।


किरण चौहान किसी परिचय की मोहताज नहीं है क्योंकि ना इसके घर परिवार में कोई निर्माता निर्देशक ना कोई कलाकार है अपनी बलबूते पर सफल अभिनेत्री के रूप में जन एवं पहचाना जाता है।


किरण चौहान को इसलिए अनुकृति चौहान कहा जाता है क्योंकि दोनों को एक साथ देखने पर असली अनुकृति चौहान के रूप में किरण चौहान को जन एवं पहचाना जाता है आज किरण चौहान मध्य वर्गी परिवार की रहने वाली सफल अभिनेत्री है।


14 दिसंबर 2025 को 25 साल कंप्लीट कर चुकी है किरण चौहान किरण चौहान का यह कहना है कि आगामी मेरी बहुत सारी एल्बम एवं फिल्में आने वाली है जिससे अलग पहचान बनने की उम्मीद बताई जा रही है और स्वतंत्र रूप से स्वतंत्र कलाकार के रूप में किरण चौहान को जन एवं पहचाना जाएगा।


मीडिया परिवार की ओर से किरण चौहान की उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं एवं उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं।



इस तरह से किरण चौहान की शॉर्टकट में हमने भूमिका को बताई है किरण चौहान एक सफल अभिनेत्री के रूप में स्वतंत्र कलाकार के रूप में आने वाली है इसके लिए भी कोटि-कोटि बधाई।



रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ राज्य।

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads