डायरेक्टोरियल डेब्यू ट्रेलर को लांच किया 6 दिसंबर को प्रातः 9:00 बजे इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी गई है।
रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा से।
रायपुर, जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री यानी छालीवुड में एक नई हलचल मच गई है। फेमस एक्ट्रेस एल्सा घोष की डेब्यू डायरेक्टोरियल फिल्म ‘ओह तेरी’ का ऑफिशियल टीजर रिलीज हो गया है। यह सीजी मूवी न केवल अपनी अनोखी कहानी और म्यूजिक के लिए सुर्खियां बटोर रही है, बल्कि इसमें एल्सा घोष का बहुमुखी रूप दिख रहा है – जहां वो डायरेक्टर, राइटर, स्टोरीटेलर और लीड एक्ट्रेस तीनों भूमिकाओं में नजर आ रही हैं।
बता दें, 2025 की सबसे बहुप्रतीक्षित छत्तीसगढ़ी फिल्मों में शुमार ‘ओह तेरी’ को AVM स्टूडियो रायपुर ने प्रोड्यूस किया है।
फिल्म का टीजर जैसे ही सोशल मीडिया पर रिलीज हुआ, वैसे ही फैंस के बीच उत्साह की लहर दौड़ गई। टीजर में एल्सा घोष के साथ राजनिश झांझी, प्रदीप शर्मा, इप्सिता भट्टाचार्य, उपासना वैष्णव, नवीन देशमुख, रोशन वीरवानी और यहां तक कि डॉगी ‘आई रॉक’ तक की झलक मिल रही है। म्यूजिक कंपोजर नवीन कुमार देशमुख के कंपोज्ड ट्रैक्स टीजर को और भी कसीन बनाते हैं, जो छत्तीसगढ़ी फोक कल्चर को मॉडर्न टच के साथ पेश करता है। प्रोड्यूसर्स अजय सिंह राजपूत और रोशन वीरवानी ने बताया कि यह फिल्म छत्तीसगढ़ की मिट्टी की खुशबू को बड़े पर्दे पर उतारने वाली है, जिसमें हंसी, रोमांस और ड्रामा का जबरदस्त मिश्रण होगा।
एल्सा घोष, जो पहले ‘मोर छैंया भुईयां 2’, ‘ ले सुरु होगे माया के कहानी’ और ‘मायारू गंगा’ जैसी हिट छत्तीसगढ़ी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीत चुकी हैं, इस बार क्रिएटिव कंट्रोल अपने हाथ में ले रही हैं।
‘ओह तेरी’ उनके लिए एक मील का पत्थर साबित हो सकती है, क्योंकि यह फिल्म न केवल रीजनल सिनेमा को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी, बल्कि AVM गाना के बैनर तले 2025 में रिलीज होने वाली है। फिल्म का टीजर यूट्यूब पर उपलब्ध है, और जल्द ही फुल मूवी रिलीज का ऐलान होने की उम्मीद है।
छालीवुड के फैंस पहले ही कमेंट्स में ‘ओह तेरी’ को हिट करार दे रहे हैं। क्या यह फिल्म छत्तीसगढ़ी सिनेमा का नया चेहरा बनेगी? इंतजार कीजिए और देखिए!
एल्सा घोष काफी सारी फिल्मों में काम कर चुकी हैं टैलेंटेड हीरोइन है और उनकी अदाकारी सबसे अच्छा लगती है हमारे संवाददाता राकेश कुमार साहू को क्योंकि जब भी उनकी फिल्म लगती है अवश्य देखने को थिएटर जाते हैं और हमारे संवाददाता को छत्तीसगढ़ी फिल्म देखने का ज्यादा शौक लगता है इसलिए छत्तीसगढ़ी फिल्म अक्सर देखते हैं।
मैं राजा तै मोर् रानी इस फिल्म में अच्छी परफॉर्मेंस थी जिसके चलते फिल्म काफी अच्छी चली इस फिल्म के दौरान हमारे संवाददाता की मुलाकात फिल्म की हीरोइन एल्सा घोष से हुई और सौजन्य मुलाकात हुई जिसका फोटो प्रकाशित किया जा रहा है।
इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया जाएगा 6 दिसंबर को प्रातः 9:00 बजे संबंधित म्यूजिक चैनल के माध्यम से।
रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा से।

Post a Comment