नरेंद्र अरोड़ा__/ कलेक्टर ने जिला स्तरीय एफ एल एन मॉडल निर्माण के अंतर्गत आयोजित चार दिवसीय कार्यशाला के दौरान शिक्षकों को सम्मानित किया
एमसीबी/FLN (foundatoinal Literecy and Numeracy - बुनियादी भाषा और गणित शिक्षण ) छत्तीसगढ़ शासन की एक ऐसी योजना है जिसमें प्राथमिक शाला के बच्चों को बुनियादी भाषा और गणित शिक्षण में दक्ष करना है।
जिसके लिए एससीईआरटी की टीम द्वारा जिले में कार्यशाला रखी गयी जिसमें जिले के चयनित शिक्षकों ने FLN मेला संदर्शिका के नव निर्माण और लेखन कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
जिसके लिए कलेक्टर द्वारा जिला MCB के सभी PLC सदस्यों को कलेक्टर कार्यालय में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में जिलाधीश डी राहुल वेंकट ,सहायक संचालक SCERT Raipur स्वाति दास , बीईओ मनेंद्रगढ़ विपिन पाण्डेय एवं सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी वीरेन्द्र पाण्डेय ,जिला PLC Nodal खुशबु दास ,DPO गणेश यादव ,BPO सुशील शर्मा सहित जिले के 20 PLC सदस्य साथ ही जिले के सभी CAC भी शामिल हुए।
विकासखंड मनेन्द्रगढ के चयनित PLC सदस्यों में ज्योतिमाला सिन्हा ,रीता चटर्जी ,मनीषा पांडे,हेमाद्रि विश्वकर्मा,वीरांगना श्रीवास्तव, रोशनी श्रीवास्तव,मीना जायसवाल,सोनम पाण्डेय गौरव त्रिपाठी,विनोद सोनी,कौशल किशोर ठाकुर और पवन कुमार साहू को सम्मानित किया गया।
खड़गवां से रुद्र प्रताप सिंह, प्रतिभा जायसवाल,खुशबू राय और बीसेलाल को सम्मानित किया गया।
भरतपुर से नीरजा अहिरवार, अशफाक उल्ला,और एकता सेन को सम्मानित किया गया।

Post a Comment