खराब सड़क के लिए हाई कोर्ट का छत्तीसगढ़ शासन को कई बार फटकार लगाया गया है।
रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा।
छत्तीसगढ़ राज्य में सड़कों की जल पूर्णता फैल चुकी है प्रधानमंत्री सड़क योजना नेशनल हाईवे सड़क योजना भारतमाला सड़क योजना तमाम योजनाओं से ग्रामीण सड़कों का भी निर्माण कार्य किया गया है मगर उन सड़कों में एक बार निर्माण कार्य हो जाने के पश्चात इसकी मरम्मत कार्य भी नहीं होती इसके लिए राज्य शासन जिम्मेदार रहती है कई बार हाई कोर्ट से फटकार भी लग चुका है उसके बावजूद भी छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जाती।
जब चुनाव आता है लोकसभा का विधानसभा का तो सांसद विधायक चुनाव जितने तक कहते हैं कि हम सड़कों का विशेष मरम्मत करेंगे सड़कों का जाल बिछा देंगे सड़क अच्छी रहेगी धूल से किसी को परेशानी नहीं होगी धूल नहीं उड़ेगी सड़क को मजबूत बनाया जाएगा मगर वहीं पर चुनाव जीतने के पश्चात वही जनप्रतिनिधि सड़क को देखा भी नहीं क्योंकि एयर कंडीशनर मोटर गाड़ियों में यात्रा करते हैं और सड़क को देखते भी नहीं क्योंकि जिस ठेकेदार के माध्यम से निर्माण कार्य किया जाता है उसका बिल पास कर दी जाती है कागजों में सड़क को पूर्ण कर दिया जाता है और भुगतान कर दिया जाता है और आधी अधूरी निर्माण हुई रहती है आधी अधूरी मरम्मत हुई रहती है सड़कों की हाल बेहाल रहती है मोटरसाइकिल में यात्रा करने वाले पैदल यात्रा करने वालों को पता रहता है कि उबर खाबर में में सड़क तब्दील हो जाती है कहीं पर तो ऐसा रहता है कि नगर निगम नगर पालिका नगर पंचायत परिक्षेत्र वाली सड़क को पाइपलाइन विस्तार के लिए पेयजल के लिए खोद दी जाती है खोदने के पश्चात उसका सही ढंग से मरम्मत नहीं किया जाता मुरूम से ढक दिया जाता है जिससे सड़क दुर्घटना होने की संभावना सबसे ज्यादा हो जाती है।
सड़कों में आवारा मवेशी विचरण करते रहते हैं और जिसके कारण भी सड़क दुर्घटना होती रहती है इसके लिए राज्य शासन को कई बार नोटिस जारी किया गया है छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के द्वारा मगर राज्य शासन द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की की जा रही है।
जिस तरह से बिलासपुर जिले की सड़क की कहानी है इस तरह से जांजगीर चंपा ही नहीं पूरी छत्तीसगढ़ राज्य की सड़कों की हाल बेहाल है हमारे संवाददाता नरियारा नगर पंचायत में रहते हैं और नरियारा से अकलतरा जाना रहता है तो बीच की सड़क इतनी बर्बाद हो चुकी है उन सड़कों में अगर बरसात के दिनों में धान का रोपाई कर दिया जाए धन लगा दिया जाए तो भरपूर मात्रा में धान की उपज होने की संभावना है कितनी यानी कि कीचड़ से सड़कों की हाल बेहाल है संबंधित अधिकारी संबंधित क्षेत्र के एसडीएम को ज्ञापन दिया गया था मगर आज तारीख तक संबंधित मार्ग का मरम्मत नहीं किया गया है जबकि संबंधित मार्ग में के एस के महानदी पावर प्रोजेक्ट संचालित है उस पावर प्रोजेक्ट के द्वारा भी सड़क का निर्माण नहीं कर रहा है इसके लिए जिम्मेदार कौन है क्योंकि कहा जाता है कि जिस इलाके में कंपनी संचालित रहती है उस एरिया का सड़क मार्ग चुस्त दुरुस्त रहता है मगर यहां जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते एवं राज्य शासन के द्वारा किसी भी कार्यवाही नहीं की जा रही है।
हाल ही में मुख्यमंत्री के द्वारा एक आदेश निकल गया था की आवारा मवेशी आवारा कुत्तों को शिक्षकों के द्वारा सर्वे कर एकत्र कर गोठान में एवं जंगलों में छोड़ने का आदेश निकल गया था मगर उसे आदेश का भी पालन नहीं किया जा रहा है संबंधित नगर निगम संबंधित नगर पालिका संबंधित नगर पंचायत के अधिकारियों को भी आदेशित किया गया था कि आवारा मवेशी को सड़कों से हटाने का मगर उनके द्वारा भी किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जा रही है जिसके कारण सड़क की हाल बेहाल है।
हमारे संवाददाता राकेश कुमार साहू कहते हैं कि जब निकलते हैं तो हर सड़क की हाल बेहाल रहती है छत्तीसगढ़ राज्य की सड़क की बदहाली चरम सीमा पर है जबकि बाहर के राज्यों की सड़क एक नंबर की सड़क बनी हुई है मध्य प्रदेश बिहार वगैरा की सड़क चुस्त दुरुस्त एवं मजबूत है वहां की सड़कों पर आवारा मवेशी विचरण करते नहीं है मगर छत्तीसगढ़ राज्य की सड़कों पर आवारा मवेशी विचरण करते हुए नजर आते हैं इसके लिए शासन का किसी भी प्रकार का कार्यवाही नहीं किया जा रहा है।
विशेष तौर से पाइपलाइन पेयजल व्यवस्था के नाम से सड़कों की खुदाई कर दी जाती है मगर डामर से परिपूर्ण सड़कों का निर्माण नहीं किया जाता उसके जगह पर मुरूम पाठ दिया जाता है और मुरम के कारण धूल उड़ती है और वही मनुष्य की हानिकारक बीमारी बन जाती है धूल अगर मनुष्य के अंदर प्रवेश कर जाता है तो वही हार्ट अटैक का बीमारी हो जाता है जनप्रतिनिधि एयर कंडीशनर मोटर गाड़ियों में चलते हैं उनको कुछ पता नहीं रहता क्योंकि उनको वोट से मतलब रहता है सड़क की व्यवस्था एवं जनता की जो मांग है उसको पूर्ण करने में असमर्थ हो जाती है जनप्रतिनिधि एवं शासन प्रशासन।
रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ राज्य।


Post a Comment