छत्तीसगढ़ी सिनेमा में हॉरर का नया धमाका — निर्माता निर्देशक ज्ञानेश तिवारी की नई फिल्म “कोई तो हे की शूटिंग पूर्ण हुआ पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है बहुत जल्द होगी रिलीज फिल्म कोई तो है

Views

 



छत्तीसगढ़ी सिनेमा में अब हॉरर फिल्मों का दौर तेज़ी से बढ़ रहा है। जहां एक ओर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर लगातार डरावनी कहानियों की बाढ़ सी आई हुई है, वहीं छत्तीसगढ़ में भी इस जॉनर को लेकर नए प्रयोग हो रहे हैं। इन्हीं में से एक है निर्माता-निर्देशक ज्ञानेश तिवारी की आगामी हॉरर फिल्म “कोई तो हे, जिसकी शूटिंग पूर्ण हो गया है 


फिल्म की शूटिंग रैन खोल (ऋषभ तीर्थ के पास) के खूबसूरत पहाड़ी और जंगलों के अलावा शहरी क्षेत्र में जिसमें रायपुर बिलासपुर जांजगीर और जांजगीर के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में इसकी शूटिंग की गई है प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर इस लोकेशन पर एक खूबसूरत लव स्टोरी के साथ-साथ खौफनाक हॉरर अनुभव दर्शकों को मिलने वाला है।


ज्ञानेश तिवारी ने बताया कि यह फिल्म न सिर्फ डर और रहस्य की कहानी कहती है, बल्कि इसके केंद्र में एक गहरी मानवीयता ओ र प्रेम कथा भी है। फिल्म के हर सीन पर बारीकी से काम किया गया है। रात के दृश्यों की शूटिंग के कारण तकनीकी और कलात्मक मेहनत दोनों का स्तर बहुत ऊंचा रखा गया है।


फिल्म के गीत-संगीत का कार्य लखन कवर और बुद्धेश नेतम ने किया है, जबकि गानों को छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध गायक अनुराग शर्मा, सुनील सोनी और चंपा निषाद और अनुपमा मिश्रा ने अपनी आवाज़ दी है।


मुख्य भूमिकाओं में हैं —


वीर देवांगन (हीरो)


अंजलि (हीरोइन, जो अपनी पाँचवीं फिल्म कर रही हैं)


सुमन त्यागी (थिएटर आर्टिस्ट)


विनोद उपाध्याय (सीनियर आर्टिस्ट, जो इस बार एक खौफनाक किरदार में नजर आएंगे)



इसके अलावा फिल्म में तरुण बघेल (रायगढ़), दिनेश शर्मा (कोरबा), नरेंद्र सिंह चंदेल (बिलासपुर), लता रही (कोरबा), श्री कशेर (चंपा) और कई स्थानीय कलाकार जैसे रामकुमार खंडे भी शामिल हैं।


कैमरामैन राजू देवदास, जो अब तक 20 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं, इस प्रोजेक्ट को अपने अनुभव से और खास बना रहे हैं। वहीं असिस्टेंट डायरेक्टर आरिफ खान (मुंबई) और मेकअप आर्टिस्ट करिश्मा शर्मा (मुंबई प्रशिक्षित) फिल्म को पेशेवर रूप दे रहे हैं।


ज्ञानेश तिवारी ने कहा —


> “कोई तो है” सिर्फ हॉरर फिल्म नहीं, बल्कि एक ऐसी कहानी है जो प्रेम, रहस्य और डर — तीनों भावों को एक साथ जोड़ती है। हमारा प्रयास है कि छत्तीसगढ़ी दर्शकों को राष्ट्रीय स्तर की हॉरर फिल्म का अनुभव कराया जाए। यह फ़िल्म बहुत जल्द छत्तीसगढ़ के सिनेमाघर में दर्शकों के लिए उपलब्ध रहेगी पोस्ट प्रोडक्शन का काम लगभग पूर्ण हो चुका है सेंसर होने वाला है




फिल्म “कोई तो है” आने वाले महीनों में बड़े पर्दे पर रिलीज़ होने की संभावना है और माना जा रहा है कि यह छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में हॉरर जॉनर की दिशा बदलने वाली फिल्म साबित हो सकती है।

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads