कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक बड़ी और सनसनीखेज वारदात सामने आई है। कारखाना मोहल्ला निवासी, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, जनपद सदस्य एवं ठेकेदार अक्षय गर्ग पर अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें उनकी मौत हो गई।
प्राप्त प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह करीब 9 से 10 बजे के बीच अक्षय गर्ग ग्राम केशलपुर में अपनी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के तहत चल रहे सड़क निर्माण कार्य स्थल पर मौजूद थे। इसी दौरान काले रंग की कार से पहुंचे करीब तीन हमलावरों ने उन पर धारदार हथियारों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
हमले में अक्षय गर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही कटघोरा सहित पूरे जिले में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों में गहरा शोक है, वहीं घटना को लेकर आक्रोश का माहौल भी देखने को मिल रहा है। परिजन, शुभचिंतक और बड़ी संख्या में कटघोरावासी अस्पताल परिसर में एकत्रित हैं।
घटना की सूचना पर कटघोरा थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं, जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी कटघोरा और घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश जारी है।


Post a Comment