Bhopal Navi Mumbai Flight: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से भारत की इकोनॉमिक कैपिटल मुंबई के लिए सफर आसान, तेज और आरामदायक होने वाला है. नवी मुंबई में नवनिर्मित इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फ्लाइट का संचालन शुरू हो चुका है. यहां से विभिन्न शहरों के लिए उड़ान शुरू हो गई हैं. भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से नवी मुंबई के लिए 1 फरवरी 2026 से फ्लाइट का संचालन होगा.
इंडिगो करेगी फ्लाइट का संचालन
भोपाल से नवी मुंबई के लिए इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 1 फरवरी 2026 से उड़ान भरेगी. इसके विंटर सीजन के लिए स्लॉट मिल गया है. इस रूट पर 186 सीटर विमान उड़ान भरेगा. इस विमान सेवा के शुरू होने के बाद नौकरीपेशा, व्यापारियों, स्टूडेंट्स, पर्यटकों को सफर में आसानी होगी और इसके साथ-साथ विदेश जाने के लिए कनेक्टिविटी आसान होगी. मुंबई के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बढ़ते एयर ट्रैफिक और यात्रियों के दबाव से मुक्ति मिलेगी.
भोपाल से सुबह 8 बजे रवाना होगी
इंडिगो की फ्लाइट (6E 2297) सुबह 6 बजे नवी मुंबई से रवाना होगी और भोपाल सुबह 7.30 बजे पहुंचेगी. नवी मुंबई के लिए फ्लाइट (6E 2298) भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से सुबह 8 बजे उड़ान भरेगी और सुबह 9.30 बजे नवी मुंबई पहुंचेगी. इस रूट के लिए जल्द ही टिकट की बिक्री शुरू की जाएगी.
बेंगलुरु के लिए भी फ्लाइट शुरू होगी
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने मुंबई-नवी मुंबई रूट के लिए 189 सीटर विमान का स्लॉट बुक किया है. इस फ्लाइट के शुरू होने के बाद कनेक्टिविटी और ज्यादा बढ़ जाएगी. यात्रियों को सफर करने में आसानी होगी. विंटर सीजन में एयर इंडिया बेंगलुरु के लिए भी फ्लाइट की शुरुआत करेगा. फिलहाल भोपाल और मुंबई के बीच तीन फ्लाइट का संचालन होता है. इनमें से दो फ्लाइट इंडिगो और एक एयर इंडिया संचालित करती है.

Post a Comment