अमित जोगी ने AIIMS रायपुर निदेशक से की मुलाकात, क्रिसमस पर दी शुभकामनाएं

Views

 


रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के नेता अमित जोगी ने आज अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) रायपुर के निदेशक लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) डॉ. अशोक जिंदल से सौहार्दपूर्ण मुलाकात की। इस अवसर पर अमित जोगी ने क्रिसमस के पावन पर्व पर घर का बना केक भेंट कर उन्हें क्रिसमस और नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। मुलाकात के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं, चिकित्सा नेतृत्व और छत्तीसगढ़ की प्रमुख स्वास्थ्य चुनौतियों पर सकारात्मक चर्चा हुई।

अमित जोगी ने डॉ. अशोक जिंदल के प्रेरक जीवन-सफर का उल्लेख करते हुए कहा कि उनका अनुभव सियाचिन के बर्फीले रणक्षेत्र से लेकर आज AIIMS जैसे जीवन-रक्षक संस्थान के नेतृत्व तक फैला हुआ है। उन्होंने कहा कि जहां सीमाओं पर देश की रक्षा की जाती है, वहीं AIIMS जैसे संस्थानों में हर दिन मरीजों के जीवन को बचाने की जंग लड़ी जाती है। ऐसे में जनरल जिंदल का अनुभव और अनुशासन स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा देने में अहम भूमिका निभा रहा है।

उन्होंने विशेष रूप से छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी स्वास्थ्य समस्या सिकल सेल एनीमिया का जिक्र किया, जिससे राज्य में लगभग 40 लाख लोग प्रभावित हैं। अमित जोगी ने विश्वास जताया कि डॉ. जिंदल के सशक्त नेतृत्व में AIIMS रायपुर इस गंभीर बीमारी के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ेगा और राज्य के लोगों को बेहतर उपचार व अनुसंधान सुविधाएं मिलेंगी।

अमित जोगी ने कहा कि ईश्वर की कृपा से यह नया स्वास्थ्य मिशन भी सफल सिद्ध होगा और छत्तीसगढ़ को आधुनिक, सुलभ और प्रभावी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा। उन्होंने AIIMS रायपुर की टीम को भी इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं।

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads