जांजगीर चांपा पुलिस ब्रेकिंग न्यूज़ दिनांक 05.12.2025
दुर्घटनाओं से बचने के लिए दिए आवश्यक सुझाव
बीते दिनांक 25.11.25 की रात्रि में ट्रक से भीषण दुर्घटना हुआ था, जिसमे स्कॉर्पियो वहान में सवार 05 लोगो की मृत्यु हुई थी
आज दिनांक 05.12.2025 को अंतर्विभागीय लीड एजेंसी श्री संजय शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री उदयन बेहार, SDM श्री सुब्रत प्रधान, RTO गौरव साहू, SDO पी डब्लू डी दलगंजन साय, NH सब इंजीनियर विजय साहू, थाना प्रभारी जांजगीर मणिकांत पाण्डेय, निरीक्षक लालन पटेल यातायात एवं यातायात का अन्य स्टाफ उपस्थित थे।
लीड एजेंसी श्री संजय शर्मा द्वारा घटना स्थल निरीक्षण के दौरान इंजीनियरिंग में सुधार के कुछ विशेष उपाय बताए गए इसके अतिरिक्त दुर्घटना क्षेत्र के आसपास के झाड़ियां का साफ सफाई कराने, मुख्य मार्ग से अन्य मार्ग में जाने से रास्तों पर सांकेतिक बोर्ड लगाने बताया गया। एम्बुलेंस का रिस्पांस समय के संबंध में भी आवश्यक चर्चा की गई, इस तरह से भविष्य में अन्य दुर्घटना ना हो इसके लिए जिले के अन्य दुर्घटना जन्य क्षेत्रों जैसे खोखरा चौक, मुनूद चौक, पुटपुरा तिराहा का निरीक्षण किया गया जिसमें पुखराज पूतपुरा तिराहा का भी निरीक्षण किया जाकर भविष्य में दुर्घटना से बचने हेतु आवश्यक उपाय सुझाव दिया गया।

Post a Comment