कोरबा - अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं मोतीलाल वोरा की 98वीं जयंती कार्यक्रम टी पी नगर स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में मनाया गया । कार्यक्रम के प्रारंभ में स्व. मोतीलाल वोरा जी के तैलचित्र पर पुष्पहार एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया गया । जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश राठौर ने स्व. मोतीलाल वोरा के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के राज्यपाल और अविभाजित मध्यप्रदेश के दो बार मुख्य मंत्री रहे मोतीलाल वोरा अत्यंत सादगी के साथ जिंदगी जिये । मोतीलाल वोरा ने लंबे समय तक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष के पद पर कार्य किया । उनका 93 वर्ष की उम्र में निधन हो गया ।
ग्रामीण अध्यक्ष मनोज चौहान ने स्व. मोतीलाल वोरा जी को याद करते हुए कहा कि मोतीलाल वोरा ने पत्रकारिता से सार्वजनिक जीवन की शुरूआत की थी । 1972 में कांग्रेस से विधायक चुने गये, इसके बाद 1977 और 1980 में भी विधायक निर्वाचित हुए । मध्यप्रदेश के तत्कालिन मुख्य मंत्री अर्जुन सिंह ने मोतीलाल वोरा जी को कैबिनेट मंत्री बनाया था । वे केन्द्रीय मंत्री के रूप में भी अपने दायित्वों का निर्वहन कर चुके
हैं ।
पूर्व सभापति श्यामसुंदर सोनी ने वोरा जी को याद करते हुए कहा कि स्व. मोतीलाल वोरा जी मृदुभाषी और सरल सौम्य व्यक्तित्व के धनी थे । सार्वजनिक जीवन में उच्च मानदंड स्थापित किये ।
सोनी ने आगे कहा कि मोतीलाल वोरा का जन्म 20 दिसम्बर 1928 को हुआ था और उनका निधन 21 दिसम्बर 2020 को हुआ । कार्यक्रम में उपस्थित नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू, ब्लॉक अध्यक्ष संतोष राठौर, पार्षद बद्री किरण, पूर्व पार्षद प्रदीप जायसवाल, संतोष लांझेकर, डॉ. रामगोपाल यादव, जिला कांग्रेस के पदाधिकारी रामकुमार राठौर, शशि अग्रवाल, सीमा उपाध्याय, लक्ष्मी महंत, कुंजबिहारी साहू, गीता महंत, रमेश वर्मा, अमित पन्ना, बंटी दास महंत, रामकुमार चंद्रा, मोतीदास मानिकपुरी और पवन चौहान आदि ने उनके जयंती कार्यक्रम अवसर पर उन्हें याद करते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपना अनमोल मोती खो दिया ।


Post a Comment