शासकीय कन्या उच्चतर मध्यमिक विद्यालय (शिक्षा विभाग) मनेंद्रगढ़ में नवीन व्यावसायिक पाठ्यक्रम के अंतर्गत रिटेल ट्रेड में अध्ययन कर रही 9वीं से 12वीं की छात्राओं के लिए अतिथि व्याख्यान का आयोजन

Views

 



शासकीय कन्या उच्चतर मध्यमिक विद्यालय (शिक्षा विभाग) मनेंद्रगढ़ में नवीन व्यावसायिक  पाठ्यक्रम के अंतर्गत रिटेल ट्रेड में अध्ययन कर रही 9वीं से 12वीं की छात्राओं के लिए अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया _____________ इस अवसर पर मनेंद्रगढ़ के शिक्षा कोचिंग  सेंटर की संचालक और शिक्षिका मिस शिवानी गुप्ता को अतिथि व्याख्यान के लिए  आमंत्रित किया गया  उन्होंने छात्राओं को रिटेल विषय से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक जिसमें रिटेलिंग के महत्व,स्टॉक का रख रखाव,स्टॉक स्तर के प्रकार, ग्रहकों से तालमेल बनाकर उन्हें अधिक खरीदी के लिए मार्गदर्शन   देना,स्टॉक नियंत्रण के तरीके और रिटेल स्टोर में दुर्घटनाओं और आपातकालीन स्थिति को पहचान करने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर व्याख्यान दिया गया। मिस शिवानी गुप्ता ने स्टॉक नियंत्रण के तरीके और आपातकालीन स्थिति की पहचान करने संबंधी विषयों को  काफी गहराईयों एवं बारिकियों से छात्राओं को समझाया। गौरतलब है कि शाला  में यह पाठ्यक्रम पिछले सात वर्षों से संचालित है जिसमें रिटेल ट्रेड के  अंतर्गत  कुलदीप कुमार नामदेव  प्रशिक्षक के रूप में कार्यरत हैं। छात्राएं व्यावसायिक शिक्षा के माध्यम से स्कूल लेवल से ही रोजगारुन्मुख शिक्षा प्राप्त कर रही है एवं खुद को रोजगार के बेहतर अवसर के लिए तैयार कर रहीं हैं ।संस्था की  प्राचार्या श्रीमती अर्चना वैष्णव, व्याख्याता टी विजय गोपाल राव, शिक्षक नारायण तिवारी  एवं राम रक्षा द्विवेदी ने व्यावसायिक शिक्षा की सराहना की और इस अतिथि व्याख्यान को संपन्न करने में अपना अमूल्य योगदान दिया।


0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads