भारत-मेक्सिको के बीच बढ़ा तनाव! 50% टैरिफ को भारत ने बताया 'एकतरफा फैसला', जानें क्यों लिया गया यह कदम और क्या होगा असर?

Views


 India Mexico Trade Relations: अमेरिका की राह पर पड़ोसी देश मेक्सिको भी चल रहा है. हाल ही में मेक्सिको सरकार ने भी भारत ,चीन समेत कई एशियाई देशों पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है. मेक्सिको के नए टैरिफ को लेकर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई है. भारत का कहना है कि बिना किसी से विचार-विमर्श किए मेक्सिको की ओर से लिया गया फैसला आर्थिक संबंधों और वैश्विक व्यापार नियमों के खिलाफ है. बिना चर्चा के टैरिफ बढ़ाना कोई सही तरीका नहीं है.

मेक्सिको ने जो नया टैरिफ भारत पर लगाने की घोषणा की है, वह 1 जनवरी 2026 से लागू होने वाला है. भारत के कड़ी आपत्ति जताने पर मेक्सिको ने इस फैसले को राष्ट्रीय उद्योग और उत्पादकों की सुरक्षा के लिए जरूरी बताया है. हालांकि चीन ने भी टैरिफ को लेकर विरोध जताया है. इसके साथ ही मेक्सिको से एकतरफावाद और संरक्षणवाद पर सुधार करने की अपील की है.


0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads