सूरजपुर। जिला मुख्यालय के कर्मा चौक के समीप लंबे समय से प्रतीक्षित पत्रकार भवन के निर्माण कार्य का औपचारिक शुभारंभ कर दिया गया है। 25 लाख रुपये की लागत से स्वीकृत इस प्रस्तावित पत्रकार भवन का विधिवत भूमि पूजन पूर्व में 7 अक्टूबर 2023 को किया गया था, लेकिन नक्शा संबंधी त्रुटियों के कारण निर्माण कार्य में विलंब हो गया था। अब सभी तकनीकी और प्रशासनिक औपचारिकताओं को पूर्ण कर नए सिरे से निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है।
प्रस्तावित पत्रकार भवन के नक्शे को आवश्यक संशोधनों के साथ अंतिम रूप देते हुए यह सुनिश्चित किया गया है कि भवन में पत्रकारों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। भवन निर्माण पूर्ण होने के बाद यह जिले के पत्रकारों के लिए एक स्थायी कार्यस्थल, संवाद और संगठनात्मक गतिविधियों का केंद्र बनेगा।
उल्लेखनीय है कि जिले में पत्रकार भवन की मांग को लेकर अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति, जिला सूरजपुर के जिलाध्यक्ष राजेश सोनी ने पहल की थी। उन्होंने जिले के पत्रकारों की समस्याओं और असुविधाओं को सामने रखते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से जिला मुख्यालय में पत्रकार भवन निर्माण तथा भूमि उपलब्ध कराने की मांग की थी। मुख्यमंत्री ने इस मांग पर त्वरित संज्ञान लेते हुए पत्रकार भवन निर्माण के लिए 25 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की और भूमि आबंटन के लिए कलेक्टर को निर्देशित किया था। इसके पश्चात विधिवत भूमि पूजन कर निर्माण स्थल पर बोर्ड भी लगाया गया था।
बीते सोमवार को पत्रकार भवन निर्माण कार्य की शुरुआत के अवसर पर अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति जिला सूरजपुर के जिलाध्यक्ष राजेश सोनी के साथ ओमकार पांडेय, ओपी तिवारी, अंकित सोनी, नोसाद अहमद, दिलशाद खान, एजाज अहमद, जानी खान, इमाम हसन, प्रताप नारायण, नीरज साहू, फिरोज खान, विक्की तिवारी, सीपी साहू, नीरज सिंह, अनिल साहू, शमरोज खान, आकाश कसेरा, राकेश जायसवाल, आशीष साहू, सुभाष गुप्ता, सुनील अग्रवाल, नितेश गुप्ता, दीपक पासवान, सुरेंद्र साहू सहित जिले के अनेक पत्रकार उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जिला जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप कवर की भी विशेष उपस्थिति रही।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राजेश सोनी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रकार भवन जिले के पत्रकारों की वर्षों पुरानी मांग थी, जो अब साकार हो रही है। उन्होंने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी पत्रकार साथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही उन्होंने उन लोगों के प्रति भी कृतज्ञता प्रकट की, जिन्होंने विभिन्न बाधाओं के बावजूद निर्माण कार्य को आगे बढ़ाने में सहयोग किया।
पत्रकारों ने उम्मीद जताई कि निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण होकर पत्रकार भवन जल्द ही जिले के पत्रकारों को समर्पित किया जाएगा, जिससे पत्रकारिता को मजबूती मिलेगी और पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए एक मजबूत मंच उपलब्ध होगा।

Post a Comment