अमरजीवी पोट्टी श्रीरामुलु जी का पुण्यतिथि आज दिनांक 15 दिसंबर 2025 , सेक्टर 5 इंदिरा नगर में साम 7 बजे मनाया गया

Views

 


अमरजीवी श्री पोट्टी श्रीरामुलु जी का पुण्यतिथि आज दिनांक 15 दिसंबर 2025 , सेक्टर 5 इंदिरा नगर में साम 7 बजे मनाया गया था ,इस कार्यक्रम में पहले अमरजीवी श्री पोट्टी श्रीरामुलु जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया गया , और उपस्थित सभी लोग मोमबत्ती जलाकर उनका श्रद्धांजलि दिया गया ।और  कार्यक्रम में उनका जीवन और प्राण त्याग के बारे में सभी को बताया गया और उनका बलिदान के पश्चात भाषा प्रयुक्त राष्ट्र बनना चालू हुआ देश भर में । इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ये है कि , ऐसी महानुभावों को हम आगे पीढ़ी तक उनका बलिदान और त्याग के बारे में बताना है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से तेलुगु समिति अध्यक्ष पी. आदिनारायण, महासचिव एम.चिन्ना, कोषाध्यक्ष पी. सतीश,जीवन राव, पी. रामानैया, भाला चन्नाइया, जे वाय दास, हरिकेश, सुधाकर, वेंकटेश्वरलू, श्रीनिवास, केशवुलु, चंद्रा सुमन आदि उपस्थित रहे हैं।


0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads