छत्तीसगढ़ी एल्बम की दुनिया में एक और एल्बम की निर्माण किया गया है,जिसका लोकार्पण 10 जनवरी को...

Views


रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा से।

छत्तीसगढ़ राज्य बनने के पश्चात छत्तीसगढ़ी भाषा की फिल्म एल्बम वेब सीरीज लघु फिल्म का निर्माण एवं लोकार्पण होता है इसी कड़ी के अंतर्गत निम्न एक और एल्बम धूम मचाने के लिए आ रही है वह इस प्रकार से है।
एल्बम की बोल है नखरे वाली रायपुर के टुरी इस एल्बम को भाई-भाई फिल्म प्रोडक्शन के यूट्यूब चैनल में सुबह 7:00 10 जनवरी को लांच किया जाएगा इसके कलाकार हर्ष चंद्रा एवं अंजली ठाकुर गीत एवं संगीत डिजिटल कुमार इस एल्बम के निर्माता है डीके देवांगन इस एल्बम के निर्देशक हैं राहुल देवांगन।

इसकी आधिकारिक जानकारी भाई-भाई फिल्म प्रोडक्शन के निर्माता डीके देवांगन के द्वारा दिया गया है उन्होंने यह बताया कि यह जनवरी माह की 2026 में 10 तारीख को विधिवत भाई-भाई फिल्म प्रोडक्शन के यूट्यूब चैनल पर लॉन्च किया जाएगा और यह अच्छी एल्बम है।

हमारे रिपोर्टर कहते हैं कि इस तरह से छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद छत्तीसगढ़ी भाषा की एल्बम बहुत आयत मात्रा में बनने लगी है जिसमें यह कहा जाता है कि जो एल्बम में काम कर चुका रहता है वह फिल्मों में भी अपनी किस्मत को आजमाता है वैसे अंजली ठाकुर तो फिल्मों में भी काम कर चुकी है और एल्बम में भी काम करती है उनका अनुभव के अनुसार रोल मिल जाता है तो काफी अच्छा लगता है उनको अंजली ठाकुर को।

एल्बम नखरे वाली रायपुर के टुरी की उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads