राजनांदगांव : जिले में रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए आज का दिन खास है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, राजनांदगांव में बुधवार को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। इस कैंप में विभिन्न कंपनियों द्वारा 100 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें स्थानीय युवाओं को नौकरी का सुनहरा अवसर मिल सकता है।
प्लेसमेंट कैंप में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) राजनांदगांव द्वारा बीमा सखी के 20 पद, आरोग्य हर्बल मैनेजमेंट दुर्ग द्वारा ऑफिस असिस्टेंट के 4 पद, सेल्स एग्जीक्यूटिव के 28 पद और सेल्स वर्क के 18 पद शामिल हैं। इसके अतिरिक्त फायर एंड सेफ्टी डिजास्टर मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट, राम नगर सुपेला भिलाई द्वारा फायरमेन के 20 पद, सिक्योरिटी गार्ड के 10 पद, फूड पैकेजिंग के 25 पद, ड्राइवर (हेवी लाइसेंस) के 10 पद, तथा होम केयर टेकर सर्विस के 10 पद के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
केंद्र ने बताया कि इच्छुक और पात्र आवेदकों को अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो और रोजगार पंजीयन कार्ड के साथ कैंप में उपस्थित होना आवश्यक है। उम्मीदवारों को मौके पर ही इंटरव्यू देकर चयनित होने का अवसर मिलेगा।
जिला प्रशासन का उद्देश्य इस प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराना और योग्य अभ्यर्थियों को उनके कौशल के अनुरूप अवसर प्रदान करना है। यदि आप नौकरी की तलाश में हैं, तो यह मौका आपके लिए बेहद लाभदायक साबित हो सकता है।

Post a Comment