रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ राज्य।
रायपुर ////.बलौदा बाजार ////जांजगीर चांपा। गुरू पर्व के अवसर पर छत्तीस गढ़ सतनामी समाज के विभिन्न जिलों से आए पदयात्रियों ने संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा जी कीजन्मस्थलीगिरौदपुरी में मत्था टेका और छत्तीसगढ़ एवं देश की खुशहाली की प्रार्थना की इस दौरान एक अनोखा दृश्य देखने को मिला शासन प्रशासन को ज्ञापन ना देकर समाज ने इस बार गिरौदपुरी मुख्य मंदिर में हेमलाल चतुर्वेदी समाज के प्रसिद्द लोकगायक के नेतृत्व में गत01दिसम्बर कोगुरूघासीदास बाबा जी के नाम ज्ञापन समर्पित कर दिया जिसमें समाज की प्रमुख मांगे निम्नलिखित है
छत्तीसगढ़ नये विधानसभा भवन का नाम, छत्तीसगढ़ की प्रथम सांसद श्रद्धेय मिनी माता जी के नाम पर करने छत्तीसगढ़ के सत्तारूढ़ दल , सरकार, केन्द्र सरकार को तुरन्त निर्देशित करने की कृपा करें।अनुसूचित जाति के विधायक मंत्री गण हमारी ज्वलंत समस्याओं के शीघ्र निराकरण हेतु मुखर होकर माननीय विधानसभा में आवाज बुलंद करें, उनमें साहस का संचार हो,ऐसा चमत्कार करें।
.सतनाम धर्म की कानूनी मान्यता के लिए शीघ्र पहल कराने की कृपा करें अनुसूचित जाति सूची कंडिका 14 पर हस्तक्षेप कर पृथककंडिकाप्रदानकरें.बलौद
बाजार आन्दोलन के निर्दोष आन्दोलन कारियों का केस तुरन्त खारिज कराने की कृपा करें। बोड़सरा बाड़ा समाज को सौंपने की कृपा करें।.औराबांधा सेधारा144हटानेकीकृपाकरें8.गिरौदपुरीधाम ,भण्डारपुरी,तेलासीपुरी,खडुवापुर,खपरीपुरी, चटवापुरी धाम स्वच्छ एवं सर्व सुविधायुक्त बने ऐसा आशीर्वाद प्रदान करें।.वर्ष 2025 के गुरू घासीदास जयंती समारोह पर शताब्दी के नायक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्रद्धेय श्री रेशमलाल जांगड़े जी का जन्म शताब्दी मनाने समाज को आशीर्वाद प्रदान करें।उनके नाम पर स्मारक बने, स्कूल, कालेजों का नाम करण हो। उनके परिवार को शासन जर्जर आवास सेहटा कर,अच्छे आवास देने की कृपा करे। गुरू घासीदास प्लाजा का समस्त स्वत्व और नियंत्रण समाज का हो ,ऐसा आशीर्वाद दें
.समाज पर कीचड़ उछालने वाले लोगों को सद्बुद्धि प्रदान करें।.प्रदेश मेंशांति,खुशहाली, सर्वत्र सद्भावना रहे । ऐसा आशीर्वाद प्रदान करें।
आशा और पूर्ण विश्वास के साथ गिरौदपुरी धाम गुरु घासीदास गुरू गद्दी आसन को पदयात्री सतनामी समाज छत्तीस गढ़ प्रदेश द्वारा ज्ञापन प्रधान पुजारी के हस्ते अर्पित किया गया।

लोक गायक एवं छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के काहे के चिंता है काका जिंदा है एवं दंगल द बिरनपुर के निर्माता हेमलाल चतुर्वेदी ने यह कहा कि किसी नेता ने ज्ञापन नहीं लिया तो उस स्थिति में स्वयं ज्ञापन को गिरोधपुरी जाकर गुरु के पास ज्ञापन को दिया यह एक समाज के लिए नई दिशा का निर्धारण करती है क्योंकि हेमलाल चतुर्वेदी सर्वगुण संपन्न लोक गायक है और फिल्में भी बनाते हैं और कई अच्छे-अच्छे एल्बम भी निकालते हैं इस खबर के साथ में गुरु के नाम जो ज्ञापन दिया गया है उसे साझा किया जा रहा है।है।
रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ राज्य।

Post a Comment