छत्तीसगढ़ी एवं क्षेत्रीय भाषाओं पर आधारित फिल्म जानकी भाग 1 को 12 तारीख को प्रातः 8:30 बजे जो निर्धारित किया गया

Views






रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा।

छत्तीसगढ़ी एवं क्षेत्रीय भाषाओं पर आधारित फिल्म जानकी भाग 1 को 12 तारीख को प्रातः 8:30 बजे जो निर्धारित किया गया है उसे समय को फेर बदल किया जाए क्योंकि कोरबा रायपुर रायगढ़ के जयपुर के अंबिकापुर के एवं बस्तर संभाग से जो भी पत्रकार जो भी देखने वाले सिनेमा प्रेमी फिल्म जानकी को देखने के लिए जाने वाले रहते हैं उनको निर्धारित जो समय निर्धारित किया गया है उस समय पर पहुंच नहीं पाएंगे इसलिए कृपया समय को 12:00 बजे ही निर्धारित किया जाए अन्यथा फिल्म जानकी का पतन हो जाएगा वह इसलिए हो जाएगा की भारी ठंडी में कौन ऐसा दर्शन है कि जो की प्रातः 8:30 से सिनेमा घर की ओर देखने को जाएगा फिल्म जानकी को जो भी समय है वह 12:00 ही निर्धारित रहता है 12:00 से ही चालू किया जाए ऐसे में दर्शकों की भीड़ कम हो जाएगी।


गनीमत यह है कि मुंबई हाई कोर्ट के द्वारा निर्णय दिया गया की फिल्म जानकी को आप सार्वजनिक कर सकते हो मगर क्या फिल्म के निर्माता हाई कोर्ट से बड़ा है क्या जो की फिल्म की प्रथम शुरुआत को 8:30 बजे निर्धारित करने वाला कौन है जो कि समय सीमा को नहीं जानता जब कभी भी फिल्म की शुरुआत होती है तो 12 से 3 का समय से ही चालू होता है ऐसे में पत्रकार उपस्थित नहीं हो पाएंगे यह पत्रकारों के न्याय हित में नहीं है क्या रायपुर के ही पत्रकारों को पत्र वार्ता देना चाहता है क्या फिल्म के संबंध में क्या बिलासपुर जांजगीर कोरबा रायगढ़ के पत्रकार के प्रति सहानुभूति क्यों नहीं दे रहा है उनको भी समय निर्धारित रहता है कोई बस से जाएगा कोई ट्रेन से जाएगा तो कोई मोटरसाइकिल से कोई रिक्शा से तो कोई साइकिल से लंबी सफर की यात्रा करने के पश्चात रायपुर जाते हैं उनका समय लगता है।


हमारे रिपोर्टर कहते हैं कि हमारे रिपोर्टर जांजगीर चांपा जिले से जब कभी भी जाते हैं फिल्म की शुभ मुहूर्त के अवसर पर तो वह फिल्म 12:00 से ही चालू होता है वही शुभ माना जाता है क्योंकि हमारे रिपोर्टर हरदेव एक्सप्रेस से अकलतरा से रायपुर जाते हैं और रायपुर में प्रथम शो देखते हैं तब उसे फिल्म को अच्छी रिस्पांस मिलती है।



समय 8:30 बजे प्रातः ना करते हुए 12:00 का ही टाइम को निर्धारित किया जाए और सभी को सूचना दिया जाए मोहित कुमार साहू फिल्म के निर्माता जानकी के आप समय निर्धारित कर सकते हैं मगर 12:00 बजे का ही समय को निर्धारित करें इससे आपको अच्छी पब्लिसिटी मिलने की उम्मीद रहेगी अन्यथा पब्लिसिटी नहीं होगी तो फिल्म सुपर फ्लॉप हो जाएगा क्योंकि 8:30 बजे ठंडी की समय है कोई नहीं जाना पसंद करता भारत सरकार के द्वारा भी एवं राज्य सरकार के द्वारा भी स्कूल जो की लगता है 7:00 बजे उसको परिवर्तन कर सकता है तो आप क्यों नहीं परिवर्तन कर सकते अपनी पिक्चर की प्रीमियर शो को तत्काल परिवर्तन करें और 12:00 ही निर्धारित करें।



रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ राज्य।

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads