जूवाडीयानों के कब्जे से कुल जुमला रकम 37490/ रू एवं तास पत्ती को जप्त
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय IPS के निर्देशन में जुआ, सट्टा खिलाने एवं खेलने वालों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में सायबर टीम एवं थाना मुलमुला पुलिस द्वारा ग्राम खपरी ताड़ शिव घाट मंदिर के पीछे में रेड कार्यवाही कर जुवारीयो को पकड़ा जिसके विरुद्ध विधिवत जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।
जुवारीयो का नाम
1. आनंद राम कश्यपउम्र 45वर्ष निवासी खपरी थाना मूलमुला
2. संजय नायकउम्र 33 वर्ष ग्राम खपरी मुलमुला
3. रमेश यादव उम्र 50 वर्ष निवासी किरारी अकलतरा
4. संत कुमार वर्मा उम्र 32 वर्ष निवासी पैंडी पामगढ़
5. रवि खरे उम्र 32 वर्ष डोंगा कहरोेद पामगढ़
6. कृष्ण कुमार खूंटे उम्र 29 वर्ष ग्राम खपरी थाना मुलमुला
7. गौतम कुमार दिनकर उम्र 20 वर्ष ग्राम खपरी थाना मुलमुला
8. जितेंद्र कुमार खुटे उम्र 31 वर्ष ग्राम भद्र थाना पामगढ़
उपरोक्त कार्यवाही मे सायबर टीम प्रभारी निरीक्षक सागर पाठक एवं सायबर टीम, थाना प्रभारी मुलमुला निरीक्षक पारस पटेल सहायक उप निरीक्षक प्रमोद महार आरक्षक बलवीर सिंह प्रधान आरक्षक गोपेश्वर पटेल आरक्षक जितेन्द्र कुर्रे का विशेष योगदान रहा।

Post a Comment