जूवारियों से कब्जे से नगदी रकम 7500/ रूपये एंव 52 पत्ती तास बरामद
जूवारियों विरूद्ध धारा 3 (2) जुआ अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही
मामले का संक्षिप्त विवरण
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय IPS के निर्देशन में जिले में जुआ सट्टा खिलाने एवं खिलाने के विरुद्ध जांजगीर चांपा पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप एंव अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अकलतरा प्रदीप कुमार सोरी के कुशल मार्गदर्शन में थाना अकलतरा एवं पुलिस सहायता केंद्र कोटमीसोनार पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से ग्राम पीपरसत्ती में रेड कार्यवाही कर जुआरियो को पकड़ा जिसके विरुद्ध जुआ अधिनियम के तहत विधिवत करवाई की गई
जुवारीयों का नाम
01. केशर खान उम्र 32 वर्ष निवासी पीपरसत्ती थाना अकलतरा
02. लोकेश केसकर उम्र 30 साल निवासी मुड़पार थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर
03. सुनील कुर्रे उम्र 31 वर्ष निवासी कछार
4. सुमित कुमार भार्गव उम्र 34 साल 31 वर्ष निवासी कछार थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर
उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक भास्कर शर्मा थाना प्रभारी अकलतरा एंव ASI राजेंद्र सिंह क्षत्रिय पुलिस सहायता केंद्र कोटमीसोनार व स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment