सेंट आरवी कॉन्वेंट स्कूल में हुआ खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ

Views

 



बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन। सेंट आरवी कॉन्वेंट स्कूल जिवाना बिनौली के प्रांगण में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ बड़े ही उत्साह एवं जोश के साथ किया गया । जिसमें छात्रों को खेल के माध्यम से जीवन के मूल्यों को सीखने का अवसर प्रदान किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेवी अनुराग जैन, विद्यालय निदेशिका श्रीमती चारू जैन, उपनिदेशक एडवोकेट प्रथम जैन व प्रधानाचार्य निर्दोष शर्मा द्वारा माँ सरस्वती के सम्मुख पुष्पांजलि व द्वीप प्रज्ज्वलित करके किया गया । समाज सेवी श्री अनुराग जैन ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की । साथ ही विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री निर्दोष शर्मा द्वारा उन्हें पटका व माला पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की श्रृंखला में सर्वप्रथम विद्यालय निदेशिका श्रीमती चारू जैन, समाज सेवी श्री अनुराग जैन व प्रधानाचार्य श्री निर्दोष शर्मा ने शांति के प्रतीक सफेद कबूतर उडाकर व फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । अंडर 14 छात्रा वर्ग में 100 मी0 रेस व लॉग जम्प में दीक्षा, गोरी, निक्की, साक्षी, प्रज्ञा, गार्गी आदि का जलवा बरकरार रहा। वही 400 मीटर रेस में आदित्य अमेजॉन हाउस से प्रथम, देवांश एवरेस्ट हाउस से द्वितीय और सनी नाइल हाउस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।अंडर 17 में छात्रा वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता में पेसिफिक व एवरेस्ट सदन एवं रस्साकशी में भी पेसिफिक व एवरेस्ट सदन की छात्राओ का जलवा बरकरार रहा। छात्र वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में अमेजन व नाइल व वॉलीबॉल में पेसिफिक व एवरेस्ट सदन के छात्रों ने जीत दर्ज की। प्रतियोगिता में विजयी छात्रों को उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रमाण पत्र एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में खेल प्रभारी सालिम व चारों सदनों के मुख्य प्रभारी रोमी वालिया , विपिन कहराना ,सुमित बालियान, महताब अली व समस्त शिक्षकगणों का सहयोग रहा ।

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads