विश्व बाल दिवस आनंद मेला धूमधाम से मनाया गया :- आज विश्व बाल दिवस पर शास उच्च माध्य विद्यालय अमोरा अकलतरा में 20 नवंबर को मनाया गया । साथ ही विद्यालय परिवार के द्वारा आनंद मेला उत्सव व शासन द्वारा आधार अपडेट का कार्य किया गया आनंद मेला उत्सव धूमधाम से मनाया गया । आज मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत अमोरा के सम्मानित सरपंच सुधा सिंह , उपसरपंच रुपेश कुमार निर्मलकर पंच अर्चना गोस्वामी एवं विद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष रामलाल साहू जी उपस्थित रहे , आनंद मेला उत्सव की शुरुवात सरपंच महोदया द्वारा रिबन काट कर किया गया साथ ही आज के विशेष दिवस के बारे में बच्चों को उद्बोधित किये कि विश्व बाल दिवस का उद्देश्य बच्चों के अधिकारों, सुरक्षा, शिक्षा और उनके संपूर्ण विकास के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। साथ ही रामलाल साहू जनभागीदारी एवं विकास समिति के अध्यक्ष द्वारा समस्त विद्यार्थियों को विश्व बाल दिवस क्या है ये बतलाए कि यह दिवस हमें याद दिलाता है कि हर बच्चे को सुरक्षित वातावरण, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, पोषण और प्यार भरा पालन-पोषण मिलना चाहिए। साथ ही साथ आए हुए अतिथियों एवं समस्त स्टाफ के द्वारा मां सरस्वती , छत्तीसगढ़ महतारी , युगपुरुष स्वामी विवेकानंद जी के तैलीय चित पर पुष्प अर्पित कर व धूप जलाकर कार्यक्रम की शुरूआत किए । साथ ही साथ आज विद्यालय अमोरा में आधार कार्ड अपडेटेड का कार्य विकासखंड से आए कर्मचारियों द्वारा स्वयंसेवकों के सहयोग से किया गया ।
आज के कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य आशीष मिश्रा के द्वारा सरपंच महोदया के सर्वश्रेष्ठ सरपंच मनोनीत होने पर सॉल व श्रीफल से सम्मानित किया गया । इस विश्व बाल दिवस , आनंद मेला उत्सव , व आधार कार्ड अपडेटेड कार्य में संस्था के दो महत्वपूर्ण इकाई राष्ट्रीय सेवा योजना व भारत स्काउट्स एवं गाइड्स ने अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम में संस्था के व्याख्याता वंदना पांडेय , आशा शर्मा , नवल किशोर पांडेय , गायत्री कुर्रे , पूरबल देवांगन , मीना रॉय , ललिता साहू , सुलेखा आदिले , सहित कार्यक्रम अधिकारी व ए एल टी स्काउट संजय कुमार यादव के साथ ही साथ समस्त विद्यार्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। आंनद मेला उत्सव में स्वयंसेवकों , विद्यार्थियों के द्वारा चाट , गुपचुप , आलू चाप , कचौड़ी , मोमोज , चना - चटपटी , समोसा के स्टॉल लगाए गए थे सरपंच सहित अन्य अतिथियों के द्वारा आनंद मेला उत्सव का भरपूर लुत्फ उठाया गया ।


Post a Comment