उनकी प्रथम निर्माणाधीन फिल्म है जो की 12 दिसंबर से प्रदर्शित होने वाली है।
फिल्म का नाम है कब होही मिलन।
रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा से।
छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में नए चेहरे पुराने चेहरे वाले निर्माता अधिकांश है जिनमें की फिल्म कब होही मिलन के निर्माता ने अपना विचार मीडिया के समक्ष में साझा किया है वह इस प्रकार से है।
प्रश्न क्रमांक 1
कला जगत में कदम कैसे रखे है।
अनिरुद्ध की जुबानी मुझे बचपन से ही अभिनय में रुचि थी फिर मैंने कई मंच नाटकों में अभिनय किया आखिरकार इस उम्र में जब मुझे एहसास हुआ कि मैं कर सकता हूं तो मैंने पहली बार फिल्म बनाने की कोशिश की है और मैं कई छत्तीसगढ़ी एल्बम भी बनाएं हैं।
प्रश्न क्रमांक 2
आप फिल्म के निर्माता तो हो कब होही मिलन फिल्म की सफलता को लेकर कितनी उम्मीद हैं।
अनिरुद्ध की जुबानी यह पूरी तरह से जनता पर निर्भर करता है मुझे विश्वास है कि 100% उम्मीद है की फिल्म को सफलता मिलेगी।
प्रश्न क्रमांक 3
आपके आपके फिल्म में किन-किन कलाकारों का चयन और शूटिंग लोकेशन क्या है।
अनिरुद्ध की जुबानी हमारी फिल्म की शूटिंग प्राय प्राय लोकेशन है भिलाई महासमुंद और अन्य स्थान इसमें फिल्म के कलाकार हैं रियाज खान शालिनी विश्वकर्मा कीर्ति प्रकाश अंजलि राजन प्रदीप शर्मा उपासना सुरेश गोडाले क्रांति दीक्षित अंशु रोशनी संतोष निषाद तरुण बघेल अभिजीत हेमलाल बोचकू आदि।
आगामी मेरी फिल्म का लोकेशन है जिसका टाइटल इस प्रकार से जय वीरू रुद्र साल।
इसके अलावा मैं एक मराठी फिल्म की भी योजना बना रहा हूं बाद में मैं इसे मीडिया वालों के समक्ष में प्रस्तुत करूंगा।
प्रश्न क्रमांक 4
छालीवुड को लेकर आपका वर्तमान नजरिया क्या कहता है।
अनिरुद्ध की जुबानी कहते हैं कि इसके बारे में मेरी राय है कि यह हमारी छत्तीसगढ़ी परंपरा और उसके कलाकारों को प्रोत्साहन करने में सहायक है।
प्रश्न क्रमांक 5
कब होही मिलन फिल्म की शूटिंग के दौरान आपका अनुभव कैसा रहा ।
अनिरुद्ध की जुबानी इस फिल्म के बारे में मेरे कुछ खट्टे कुछ मीठे अनुभव है इस फिल्म में मेरी विशेष उपस्थिति और सभी कलाकारों का सहयोग और काम करना साथ में रहना साथ में खाना खाना कुछ मजेदार बातें और ढेर सारी मस्ती की है अलग-अलग स्थान में शूटिंग करने का एक मजेदार अनुभव एक अच्छा मुझको एक्सपीरियंस मिला है और साथ ही साथ आधुनिकता के दौड़ में छत्तीसगढ़ की कला एवं संस्कृति को छायांकन करने का मुझे काफी अच्छा लगा है ।
प्रश्न क्रमांक 6
छत्तीसगढ़ी सिनेमा इंडस्ट्री के प्रति राज्य सरकार को क्या करना चाहिए इस संबंध में क्या आप कुछ जानकारी देना चाहेंगे कि कुछ अपनी प्रश्न शासन के पास रखना चाहेंगे।
क्रमांक 1 मजबूत फिल्म पॉलिसी का निर्माण होना चाहिए क्रमांक 2 वित्तीय समस्याओं को देखते हुए फिल्म निर्माण के लिए अनुदान राशि उपलब्ध करना चाहिए राज्य शासन के द्वारा क्रमांक 3 छत्तीसगढ़ी फिल्म विकास निगम लिमिटेड बनना चाहिए जिसकी स्थापना होनी चाहिए क्रमांक 4 कलाकारों और तकनीकी टीम को ट्रेनिंग देना चाहिए क्रमांक 5 शूटिंग स्थलों का प्रचार प्रसार होना चाहिए क्रमांक 6 वितरण और प्रदर्शनी में सहायता क्रमांक 7 राज्य स्तरीय फिल्म फेस्टिवल और पुरस्कार का राज्य शासन के द्वारा घोषणा करना चाहिए क्रमांक 8 पायरेसी पर नियंत्रण होना चाहिए क्रमांक 9 स्कूल कॉलेज में फिल्म संस्कृति का एक विभाग होना चाहिए जहां पर फिल्म से संबंधित एक अलग से विषय होना चाहिए जिसकी छात्र-छात्राओं को अध्ययन करना चाहिए ट्रेनिंग देना चाहिए जिससे कि आगे चलकर एक सफल कलाकार के रूप में छत्तीसगढ़ में एवं छत्तीसगढ़ के बाहरी राज्यों में छात्रों के द्वारा अपने भविष्य को बनाने में कल पाठ्यक्रम को समावेश करना चाहिए। क्रमांक 10 मार्केटिंग और ग्रेडिंग सपोर्ट होना चाहिए ।
इस तरह से अनिरुद्ध की विचारों को हमने सुना और छत्तीसगढ़ सरकार और सिनेमा प्रेमी एवं पाठकों के मध्य में हम उनके विचारों को साझाकर रहे हैं।
रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा से।



Post a Comment