कोरबा /छत्तीसगढ़ जनपद पंचायत कोरबा में पदस्थ और समाचार के सुर्खियों में रहने वाले लेखापाल ओंकार प्रसाद राठौर का स्थानांतरण 4 सितम्बर को कोरबा जिला के पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक में लेखापाल के पद हुआ है और गौर करने वाली बात है कि इनका स्थानांतरण आदेश तत्काल प्रभावशील है फिर भी ओंकार प्रसाद राठौर स्थानांतरण होने के बाद भी कोरबा जनपद पंचायत में किनके संरक्षण में जमे हुए हैं बड़ा सवाल है? क्या इन्हें जिला के वरिष्ठ अधिकारी संरक्षण दे रहें हैं या सत्ता पक्ष के सफेदपोश नेता?
ओंकार प्रसाद राठौर पर सरपंच सचिवों ने काम के प्रति मनमानी करने आरोप लगा चुके हैं यूँ कहें तो विवादों से इनका पूराना नाता रहा है जनपद पंचायत कोरबा और जिला पंचायत में इनकी पैठ और खौफ इस कदर की इनके विरुद्ध हुए शिकायत पर कार्यवाही करने के लिए कतराते है जिला के वरिष्ठ अधिकारियों की मजाल नहीं की इनके खिलाफ जा सके!
Post a Comment