माह अक्टूबर को 2025 को राष्ट्रीय सायबर जागरूकता माह मनाये जाने दौरान थाना बिर्रा के ग्राम किकिरदा स्कूल में जाकर सायबर जन जागरूकता के संबंध में जानकारी दी गई

Views




 जांजगीर-चाम्पा पुलिस ब्रेकिंग न्यूज दिनांक 16.10.25* 


👉साइबर जागरूकता कार्यक्रम में ग्राम करही व किकीरदा के लगभग 150 छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।* 


👉 पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना प्रभारी बिर्रा के द्वारा सायबर अपराध के संबंध में जानकारी दी गई*


👉सायबर अपराध से बचने, ऑनलाइन धोखाधड़ी, सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग के बारे भी जानकारी दी गई*


👉 डिजिटल अरेस्ट से बचने, मोबाइल पर किसी भी अनजान लिंक, Apk फ़ाइल पर क्लिक ना करे*


👉 नशा पान सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दिया गया*



⏩ पुलिस अधीक्षक जांजगीर -चाम्पा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS)* के निर्देशन में तथा *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चाम्पा श्री यदुमणि सिदार * के कुशल मार्गदर्शन में जांजगीर -चाम्पा पुलिस द्वारा राष्ट्रीय साइबर जन- जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। किकिरदा हायर सेकेंडरी स्कूल जाकर सायबर अपराध से बचने के संबंध जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे ग्राम करही व किकीरदा के लगभग 150 छात्र छात्राएं एवं शालेय शिक्षक शिक्षिका को आवश्यक सुरक्षा संबंधी जानकारी दिया गया।


 *सायबर शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया:* 


1. हेल्पलाइन पर कॉल करें: वित्तीय धोखाधड़ी या किसी अन्य साइबर अपराध के शिकार होने पर तुरंत 1930 पर कॉल करें. 

2. वेबसाइट पर जाएं: भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) की वेबसाइट cybercrime.gov.in पर जाएं.

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads