शराब पीने के लिए पैसे की मांगकर मारपीट करने वाले फरार 05 आरोपियों को किया गिरफ्तार थाना बलौदा पुलिस की कार्यवाही

Views

 



जांजगीर-चांपा पुलिस ब्रेकिंग न्यूज़ दिनांक 16.10.25* 


आरोपीयों के विरूध्द धारा 119(1),296, 351(2),115(2),191(2) BNS के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

  

 *मामले का विवरण*


 इस प्रकार है कि प्रार्थी भागवत प्रसाद राठौर निवासी घघरा थाना खरसिया द्वारा थाना बलौदा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह पाण्डेय रोड लाईन्स में सुपरवाईजर के पद पर करता है कि दिनांक 07.08.2025 को शाम 07ः00 बजे ड्रायवरों को खर्चा देने के लिए बिरगहनी महावीर कोलवासरी गया था प्रार्थी खर्चा देने के लिए ड्रायवरों को फोन से दी खर्चा लेलो महावीर कोलवासरी के बाहर खडा हॅू। वहीं पर खडे नवीन रात्रे, रमन, सांडे एवं उनके अन्य साथी एवं उनके सहयोगी वही पर खडे थे कुछ देर में वह सभी लोग एकजुट होकर दारू पीने के लिए पैसा मांगने लगे मना करने पर गंदी गंदी गाली गलौज कर हाथ मुक्का से मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने लगे प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 325/25 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


 *विवेचना दौरान* आरोपीयों का पतासाजी कर उनके सकुनत से पकड़ा जिसको हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पुछताछ करने पर प्रार्थी से पैसे की मांग करना नही देने पर मारपीट करना जुर्म स्वीकार किये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।


 *गिरफ्तार आरोपी का नाम* 


01. नवीन रात्रे उम्र 25 साल

02. रमन सांडे उम्र 20 वर्ष,

03. सत्येन्द्र जोशी उम्र 19 वर्ष, 

04. करूपाल सांडे उम्र 26 वर्ष, 

05. अजीत कुमार पाटले उम्र 26 वर्ष सभी निवासी बिरगहनी थाना बलौदा जिला जांजगीर चांपा 


⏩ उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी बलौदा निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव, सउनि कौशल सिदार प्र.आर. गजाधर पाटनवार एवं थाना बलौदा स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads