रायपुर। भारतमाला परियोजना में अभनपुर क्षेत्र का भूमि विवाद अब तूल पकड़ता नजर आ रहा है। कोलकाता निवासी सांवरमल अग्रवाल ने आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) को गंभीर शिकायत दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि ग्राम पचेड़ा में स्थित उनकी निजी भूमि का मुआवजा फर्जी दस्तावेजों और कूटरचित नामों के आधार पर दिलाया गया। इसके बावजूद, उनके द्वारा आपत्ति दर्ज कराने और स्वीकार होने के बाद भी 1.20 करोड़ रुपये से अधिक की राशि विक्रम गंभीर नामक व्यक्ति को भुगतान कर दी गई।
Post a Comment