Views
कोरबा - कोरबा जिले से एक सनसनीखेज खबर निकलकर सामने आया है। जिले के हरदीबाजार पुलिस थाना अंतर्गत डबल मर्डर की घटना को CAF के जवान ने अंजाम दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक 13वीं बटालियन बांगो (अब मड़वारानी मुख्यालय) में कार्यरत जवान शेषराम बिंझवार की ड्यूटी आज कोरबा प्रवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री व मंत्रियों की सुरक्षा संबंधी कार्यों को लेकर अपनी हाजिरी भी लगाई लेकिन इस बीच वह अपने गांव हरदी बाजार थाना क्षेत्र मेन रोड उमेन्दीभाटा पहुंच मंदिर के पास अपनी सर्विस रायफल से सुबह करीब 11:30 बजे दो लोगों पर गोली दाग दी। जानकारी के मुताबिक इसमें से एक उसकी साली मंदशा उम्र 17 वर्ष और काका ससुर राजेश बिंझवार उम्र 35 वर्ष है। एक की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरे को अस्पताल ले जाया गया है। जहां पर उसकी भी मृत्यु हो गया। हत्या की वजह जमीन विवाद है लेकिन मानसिक तनाव को कारण बताया जा रहा है। आरोपी जवान का निवास ग्राम रलिया बताया जा रहा है। इस घटनाक्रम से हरदी बाजार क्षेत्र व महकमे में सनसनी फैल गई है। स्थानीय ग्रामीणों ने हमलावर जवान को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। आगे की कार्यवाही पुलिस कर रही है।
Post a Comment