भारत देश 1947 में आजाद तो हो गया अंग्रेजों से आजादी तो मिली मगर आज सफेद वर्दी धारी देश के अंग्रेज वन बैठे हैं इसलिए की सफेद की वर्दी में काली कमाई को बटोरने में लगे हुए हैं।
भ्रष्टाचार हटाओ रिश्वतखोरी हटाओ बोलकर देश के राष्ट्रपति प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री राज्यपाल बड़ी-बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं मगर वही पर विधायक का माफिया राज चल रहा है जैसे की पामगढ़ विधानसभा की विधायक शेष राज हरबंस का रेत माफियाओं के साथ बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ है इससे साफ जाहिर होता है कि छत्तीसगढ़ राज्य कितना सुरक्षित है कितना असुरक्षित है क्योंकि देश के नेता देश के 5 साल तक राज करने वाले ही भ्रष्टाचारी का काम करने लगेंगे तो उसे स्थिति में छत्तीसगढ़ राज्य का क्या हाल होगा।
कैसे रिश्वतखोरी कैसे भ्रष्टाचारी खत्म होगा इसका सिद्धांत लेकर कोई नहीं चल रहा है आए दिन राजस्व विभाग का अधिकारी रिश्वत कांड में गिरफ्तार होता है मगर वहीं पर तथा कथित विधायक का ऑडियो रेत माफिया के साथ मिलकर 10 लाख की लेनदेन की बात उजागर हो चुकी है जिसमें विधायक के द्वारा कलेक्टर एसडीम को कितना कितना राशि देना है यह विधायक के द्वारा वक्तव्य दिया गया है ऑडियो के माध्यम से तो क्या 5 साल राज करने वाले नेता के खिलाफ में कौन सा शासन कौन सा न्यायालय मुकदमा चलाएगा और पद से पृथक करेगा कि नहीं विधायक की रह जाएगी की विधायक की खत्म कर दी जाएगी।
वहीं पर राज्य शासन एवं केंद्र सरकार के अधीनस्थ कर्मचारी अगर किसी रिश्वत कांड में गिरफ्तार होता है उसके विरुद्ध न्यायालय में प्रकरण चलती है तो उसे सस्पेंड कर दिया जाता है बर्खास्त कर दिया जाता है हटा दिया जाता है तो क्या विधायकों के ऊपर तो क्या सांसदों के खिलाफ मुकदमा क्यों नहीं चलती क्योंकि वह तो एक शासन का जन्म प्रतिनिधि उसे जनता की अदालत में मुकदमा चलनी चाहिए।
जिस तरह से न्यायालय है जिला सत्र न्यायालय उच्च न्यायालय उच्चतम न्यायालय इस तरह से भारत में एक जनता की अदालत बनना चाहिए जो न्यायालय से जरा हटके रहे क्योंकि जो भी भ्रष्टाचारी है जो भी माफिया राजनीति करने वाले हैं उनके विरुद्ध जनता फैसला करें ना की शासन।
इसीलिए कहा जाता है कि छत्तीसगढ़ राज्य अपराधों का राज्य भ्रष्टाचारियों का माफिया राज फिर भी मेरा छत्तीसगढ़ राज्य महान।
ऐसी राजनीति करने वाले राजनेताओं को जनता सीधा कला पानी की सजा दे दी जाएगी तो माफिया राज खत्म हो जाएगा क्योंकि छत्तीसगढ़ राज्य में केवल माफिया राज शराब घोटाला राज गोबर घोटाला राज इस तरह से न जाने कितने प्रकार की योजनाओं का घोटाला किया जाता है सफेद वर्दी के नेता लोग।
अंग्रेजों से तो मुक्ति मिली मगर यह सफेद वर्दी धारण करने वाले नेता से कब मुक्ति मिलेगी जो कि भ्रष्टाचार का जड़ करप्शन का जड़ माफिया राज का जड़ सफेद वर्दी धारी ही है जिनके इशारे पर राज्य शासन के कर्मचारी कलेक्टर एसपी डीएसपी नायब तहसीलदार एसडीम तमाम अधिकारी को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त हुआ है जिसके चलते छत्तीसगढ़ राज्य में माफिया राज चल रहा है।
जिस तरह से पामगढ़ विधानसभा की विधायक के द्वारा रेत माफियाओं के साथ ऑडियो वायरल हुआ है यह छत्तीसगढ़ राज्य की समाप्ति का घड़ी आ चुका है क्योंकि छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा अपराध होने लगा है क्यों की अपराधियों को बचाने के लिए राजनेता न्यायालय से अपराधियों को बचा लेते हैं जिसकी वजह से अपराध घटने का काम नहीं ले रहा हैं।
बल्कि अपराध बढ़ते क्रम में है क्योंकि राजनीतिक संरक्षण प्राप्त धारी ही अपराध करने लगा है।
Post a Comment