बालोद। जिले में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही के चलते एक 40 वर्षीय युवक की जान चली गई। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
पीड़ित परिजनों की शिकायत से खुला मामला
ग्राम हज्जुटोला निवासी आनंदराव जनबंधु ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई थी। उनका बेटा सुभाष कुमार जनबंधु लंबे समय से बवासीर की बीमारी से जूझ रहा था। इलाज के लिए वे 8 मई 2025 को कांदुल निवासी रेखराम साहू के पास गए। आरोप है कि झोलाछाप डॉक्टर ने 8 हजार रुपए लेकर सुभाष को गुदा द्वार में 9 इंजेक्शन लगाए।
इलाज में लापरवाही और मौत
इंजेक्शन लगने के बाद सुभाष को अत्यधिक रक्तस्त्राव और पेट फूलने की समस्या हुई। परिजनों ने डॉक्टर से संपर्क करना चाहा, लेकिन उसने फोन बंद कर दिया। स्थिति बिगड़ने पर सुभाष को शंकराचार्य अस्पताल जुनवानी में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने गलत इलाज की पुष्टि की। लगातार रक्तस्त्राव और इंफेक्शन से सुभाष की 11 मई को मौत हो गई।
जांच में फर्जी डिग्री का खुलासा
जांच में पता चला कि आरोपी रेखराम साहू की डिग्री छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसिल में पंजीकृत नहीं है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की। एसपी योगेश पटेल और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर टीम गठित की गई और 18 सितंबर को आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
Post a Comment