सोने-चांदी की कीमतों में तूफानी उछाल...फेस्टिवल से पहले एक्सपर्ट का बड़ा अलर्ट, जानिए आज के ताजा रेट

Views

 


Gold and Silver Price Today: सोना-चांदी की कीमतों में लगातार तेजी और गिरावट का सिलसिला जारी है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक शुक्रवार (19 सितंबर) को बाजार बंद होने तक 24 कैरेट सोने का भाव घटकर ₹1,09,775 प्रति 10 ग्राम हो गया. वहीं चांदी की कीमत ₹1,28,000 प्रति किलो तक चढ़ गई. चूंकि शनिवार और रविवार को बाजार बंद रहता है, इसलिए ये भाव दोनों दिनों के लिए मान्य रहेंगे.

इसी बीच, अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना ₹800 बढ़कर ₹1,14,000 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं चांदी भी ₹500 बढ़कर ₹1,32,000 प्रति किलो हो गई.

आज का सोना-चांदी रेट (20 सितंबर 2025) 

धातु/कैरेटकीमत (₹ प्रति 10 ग्राम) / किलो
सोना 24 कैरेट₹1,09,775 प्रति 10 ग्राम
सोना 23 कैरेट₹1,09,335 प्रति 10 ग्राम
सोना 22 कैरेट₹1,00,554 प्रति 10 ग्राम
सोना 18 कैरेट₹82,331 प्रति 10 ग्राम
सोना 14 कैरेट₹64,218 प्रति 10 ग्राम
चांदी (999)₹1,28,000 प्रति किलो

पिछले दिन का बाजार हाल

पिछले कारोबारी दिन दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.5% शुद्धता वाला सोना ₹700 बढ़कर ₹1,13,500 प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा था, जबकि गुरुवार को यह ₹1,12,800 प्रति 10 ग्राम रहा था. वैश्विक स्तर पर भी सोना 0.18% बढ़कर $3,651.18 प्रति औंस हो गया. इसी तरह, चांदी में भी लगातार दूसरे दिन तेजी देखी गई. गुरुवार को बंद भाव ₹1,31,500 प्रति किलो था, जो शुक्रवार को बढ़कर ₹1,32,000 प्रति किलो हो गया. वैश्विक स्तर पर हाजिर चांदी लगभग 1% बढ़कर $42.16 प्रति औंस रही.

सोने-चांदी की तेजी पर विशेषज्ञों की राय

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा, 'सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में सोने में सकारात्मक रुख रहा और कीमती धातुओं में तेजी रही. इसका कारण इस साल एक्सचेंज-ट्रेडेड फंडों में मजबूत निवेश और केंद्रीय बैंकों द्वारा सक्रिय रूप से सोना खरीदना है.'

 

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads

Ads 2

Ads2