अंबिकापुर- बिलासपुर- रायपुर की हवाई सेवाएं बंद,यात्रियों की कमी बनी वजह

Views

 


रायपुर। अंबिकापुर ,बिलासपुर और रायपुर के बीच हवाई कनेक्टिविटी की महत्वाकांक्षी योजना को बड़ा झटका लगा है। फ्लाई बिग कंपनी द्वारा संचालित इन शहरों के बीच की उड़ानें यात्रियों की कमी के कारण बंद कर दी गई हैं। यह सेवाएं छोटे 19 सीटर एयरक्राफ्ट के जरिए दी जा रही थीं, लेकिन कम बुकिंग के चलते अब कंपनी ने इनका संचालन रोक दिया है।

प्रदेश सरकार और फ्लाई बिग कंपनी ने इन शहरों के बीच हवाई मार्ग से बेहतर संपर्क के लिए बड़े प्रयास किए थे। लोगों को बेहतर और तेज यात्रा सुविधा देने की मंशा से अंबिकापुर, बिलासपुर और रायपुर को जोड़ा गया था। लेकिन अपेक्षित यात्रीभार न मिलने के कारण उड़ानों का संचालन घाटे में जा रहा था। फ्लाई बिग ने लगातार नुकसान के चलते सेवाएं बंद करने का निर्णय लिया है।

जगदलपुर-रायपुर रूट पर भी उड़ानें बंद
इससे पहले जगदलपुर और रायपुर के बीच भी दो एयरलाइनों ने अपनी सेवाएं बंद कर दी थीं। इसका कारण भी यही था कि इन रूट्स पर पर्याप्त संख्या में यात्री नहीं मिल रहे थे। लगातार घाटा झेल रही कंपनियों ने फ्लाइट संचालन बंद करना ही बेहतर समझा।

असफल हुई हवाई कनेक्टिविटी बढ़ाने की योजना
अंबिकापुर जैसे शहरों में हवाई सेवा शुरू करने की योजना राज्य सरकार और केंद्र सरकार की क्षेत्रीय संपर्क योजना का हिस्सा थी। स्थानीय लोगों को हवाई यात्रा का लाभ देने और आर्थिक विकास को रफ्तार देने के उद्देश्य से उड़ानें शुरू की गई थीं। लेकिन अब फ्लाइट्स बंद होने से लोगों को फिर से सड़क और रेल मार्गों पर निर्भर होना पड़ेगा।

 

1/Post a Comment/Comments

  1. अब सवारी ही नहीं मिलेगा तो क्या करेगा कंपनी कब तक घाटा सहन करेगी बाद में फिर से चालू कर लेगी

    ReplyDelete

Post a Comment

Ads 1

Sidebar Ads

Ads 2

Ads2