आरोपी को 48 घंटे के अंदर मनेंद्रगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेलबहरा से किया गिरफ्तार
एमसीबी। जिले के केल्हारी पुलिस को नाबालिग को भगाकर दुष्कर्म करने मामले में बड़ी सफलता मिली है। केल्हारी पुलिस ने आरोपी को 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 30.05.2025 को प्रार्थिया थाना केल्हारी उपस्थित आकर जबानी रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 23.05.2025 को प्रार्थिया अपने रिस्ते का भाई सुसेन सिंह ग्राम आमादमक के घर शादी में अपनी नाबालिग लडकी एवं लडका के साथ गई थी, शादी का कार्यक्रम हो रहा था, रात करीब 11.00 बजे इसकी नाबालिग लडकी को प्रार्थिया बोली चलो खाना खा लेते है, वह बोली अभी मैं नहीं खाउंगी तब प्रार्थिया अपने छोटे लडका के साथ खाना खाने चली गई, खाना खाकर वापस आकर देखी तो लडकी नहीं थी, कही चली गई थी, घर में आसपास में पता की कही पता नहीं चला। दूसरे दिन से लगातार अपने नजदीकी रिस्तेदारो एवं आसपास के गांवो में पता तलाश किये कही पता नहीं चलने पर थाना केल्हारी में अप.क्र. 25/2025 धारा 137(2) BNS कायम कर विवेचना की जा रही थी, कि एमसीबी पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी भतरपुर जिला एमसीबी छ.ग. के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी केल्हारी द्वारा अपह़त बालिका की तलाश पतासाजी हेतु टीम गठित कर अपहृत बालिका की तलाश पतासाजी की जा रही थी, कि अपहृत बालिका को महज 48 घंटे के अंदर आरोपी अजय सिंह के कब्जे से ग्राम बेलबहरा थाना मनेन्द्रगढ जिला एमसीबी (छ.ग.) से बरामद कर महिला पुलिस अधिकारी से अपहृत बालिका का कथन कराने पर अपने साथ आरोपी के द्वारा दुष्कर्म किया जाना बताई है। जिससे प्रकरण में धारा 64(ड), 65(1) BNS एवं 4,6 पाक्सो एक्ट जोडी गई है। प्रकरण के आरोपी अजय सिंह पिता रघुनाथ सिंह जाति गोड उम्र 21 वर्ष निवासी डिहुली थाना केल्हारी जिला एमसीबी (छ.ग.) को दिनांक 01.06.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है।
कार्रवाई में इनकी रही प्रमुख भूमिका।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी टिकेश्वर यादव, सउनि बंधूराम, प्र.आर. 21 संजय पाण्डेय, प्र0आर0 96 ललित यादव, आर.133 सुरेश तिग्गा, आर.164 मुरारी सिंह, म.आर. 291 अनिमा मिंज की सराहनीय भूमिका रही।
Post a Comment