अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर: 500 ठेले, 300 फ्लेक्स और 30 शेड हटाए गए, 12 जून तक जारी रहेगी कार्रवाई

Views


 धमतरी, कुरुद : कुरुद नगर पंचायत ने सड़क किनारे फैले अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। यह अभियान पिछले एक सप्ताह से लगातार जारी है और अब तक सैकड़ों ठेले, फ्लेक्स और शेड हटाए जा चुके हैं।

नगर पंचायत की टीम ने अब तक 500 से अधिक अवैध ठेले, 300 फ्लेक्स, 30 शेड, नेम प्लेट, और अन्य अस्थायी निर्माणों को हटाया है। बुलडोजर की मदद से चल रही इस कार्रवाई ने पूरे कुरुद क्षेत्र में हलचल मचा दी है।

नोटिस के बावजूद नहीं माने दुकानदार

नगर पंचायत ने पहले ही दुकानदारों को नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे। लेकिन चेतावनी के बावजूद कई व्यवसायी सड़क पर दुकानें लगाकर व्यापार कर रहे थे। इससे न केवल यातायात बाधित हो रहा था, बल्कि राहगीरों को भी खासी परेशानी उठानी पड़ रही थी।

12 जून तक जारी रहेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान

नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारी (CMO) महेंद्र राज गुप्ता ने बताया कि यह कार्रवाई 12 जून तक लगातार चलेगी। उन्होंने दो टूक कहा कि यदि कोई दुकानदार दोबारा सड़क पर दुकान लगाकर यातायात में बाधा डालता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

वैकल्पिक व्यवस्था भी उपलब्ध

गुप्ता ने यह भी बताया कि जिन लोगों के अतिक्रमण हटाए गए हैं, उन्हें वैकल्पिक और व्यवस्थित स्थान भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं, ताकि उनका व्यापार प्रभावित न हो और नगर की व्यवस्था भी दुरुस्त रहे।

नागरिकों ने बताया सराहनीय कदम

जहां एक ओर इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं आम नागरिकों ने नगर पंचायत की इस पहल को यातायात व्यवस्था सुधारने की दिशा में एक अहम कदम बताया है।

 

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads