रायपुर : पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय पर 5हजार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप,एनएसयूआई ने लगाया,

Views


रायपुर,पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में कुछ दिन पूर्व एनएसयूआई द्वारा  छात्रो कें पक्ष में ज्ञापन सौपा गया था कीं प्रदेश में लगभग 5000 की संख्या में छात्र छात्राओ का रिजल्ट ग़लत जाँच कर रविवि वेबसाइड में अपलोड किया गया जिसमें बहुत सें महाविद्यालय का स्टूडेंट्स का एक हीं सब्जेक्ट में ख़राब रिजल्ट आया हैं। इसकी जानकारी मिलते हीं सूर्यप्रताप बंजारे ज़िला उपाध्यक्ष रायपुर ग्रामीण एनएसयूआई ने सत्यनारायण अग्रवाल शा. महाविद्यालय कोहक़ा के छात्र छात्राओ के साथ जाकर डॉक्यूमेंट कें सबमिट करते हुवें , पूरे प्रदेश के महाविद्यालयों विद्याथियों कें पक्ष में रविशंकर विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर सें पुनः जाँच कर रिजल्ट अपलोड करने कीं माँग रखीं ।


प्रभारी कुलसचिव् द्वारा छात्र व एनएसयूआई पदाधिकारियों कों नज़रअंदाज़ किया गया :- रविवि कें मैनेजमेंट सें हुई लापरवाही कीं जब शिकायत करने पहुँचे तों प्रभारी कुलसचिव व्यास जीं वहाँ पर उपस्थित होने के बावजूद  छात्र छात्राओ सें मिलने सें माना कर दिया और वाइस चांसलर सें मिलकर ज्ञापन सौपने कें बाद वह बाहर अपने निकलकर कार में बैठकर फ़रार हों गये।


नोट :- 

ज्ञापन कीं कॉपी,

विभिन्न महाविद्यालय में शिकायत कीं पेपर कटिंग ।

पत्रकार द्वारा स्वयं सर्वे कर रविवी मैनेजमेंट डिपरमेंट ने 5000 स्टूडेंट्स कीं रिजल्ट में उलटफेर कीं, कीं पेपर कटिंग


0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads