छत्तीसगढ़ में मिली एक और सोनम : शादी के 20 दिन बाद पत्नी बॉयफ्रेंड के साथ फरार, पति को भी पिटवाया

Views


 बिलासपुर: मस्तूरी क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें सोनम रघुवंशी केस की छाया नजर आ रही है। फर्क सिर्फ इतना है कि इस बार हत्या नहीं, बल्कि धोखा देकर पत्नी अपने प्रेमी संग भाग गई।

घटना तोरवा थाना क्षेत्र की है, जहां पीड़ित अंकित महिलांगे की शादी महज 20 दिन पहले रंजिता जोशी से हुई थी। शादी के बाद रंजिता अपने मायके गई और फिर अंकित उसे वहां से ससुराल लाने निकला। रास्ते में तीन युवकों ने उसे घेरकर हमला कर दिया।

इस बीच, रंजिता बाइक से उतरकर सीधे एक युवक के पीछे बैठ गई और वहां से फरार हो गई। अंकित का कहना है कि उसकी पत्नी ने खुद उस युवक के कंधे पर हाथ रखा और पीछे मुड़कर तक नहीं देखा। पीड़ित ने इस धोखाधड़ी और हमले की शिकायत थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

 

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads