शिवसेना,, ने रामनवमी शोभा यात्रा बड़ी धूमधाम से मनाया

Views

 




बेमेतरा,, शिवसेना छत्तीसगढ़ उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी के प्रदेश सचिव व जिला बेमेतरा प्रभारी दाऊ राम चौहान ने कहां की जिला मुख्यालय बेमेतरा में रामनवमी शोभा यात्रा डीजे एवं बा जे, गा जे, व झांकी के साथ बड़ी धूमधाम से रामनवमी शोभा यात्रा मनाया गया यह कार्यक्रम प्रदेश सचिव एवं जिला बेमेतरा प्रभारी दाऊ राम चौहान के नेतृत्व में यह कार्यक्रम हर्ष और उल्लास के साथ बेमेतरा नगर में झांकी का प्रदर्शन करते हुए रामनवमी शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें जिला प्रमुख गिरवर रजक , जिला उप प्रमुख ईश्वर साहू, जिला महासचिव डोमेन्द्र राजपूत, जिला मीडिया प्रभारी लक्ष्मण राजपूत, जिला सचिव सुनील सेन, नवागढ़ उपाध्यक्ष भुजेंद्र वर्मा, नवागढ़ ब्लॉक प्रमुख कुलदीप आ डिल, टिकेश्वर वर्मा, पंचराम मंडल, रामप्रसाद रजक, भुवनेश्वर निषाद, रामेश्वर निषाद, अमरीश वर्मा, संजय आदिल, महेंद्र लहरे, हरीश लहरे, एवंन लहरे,‌ राजा साहू, ओम प्रकाश साहू, केदार साहू, पंच संतराम साहू, दिनेश साहू, पंचू टंडन गार्रा एवं समस्त जिला बेमेतरा से उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी के समस्त शिव सैनिक गण उपस्थित रहा एवं बेमेतरा नगर व जिला से गण माननीय आम जनता भी प्रभु रामचंद्र जी का रामनवमी शोभायात्रा में उपस्थित रहा।

0/Post a Comment/Comments

Ads 1

Sidebar Ads